सीसी कैमरे की निगरानी में हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षा
पंजीकृत 2316 में से 1778 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा प्रथम पाली में 420 तो दूसरी में 118 परीक्षार्थी अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, बस्ती: जिले में मदरसा बोर्ड की अरबी, फारसी, कामिल,फाजिल की परीक्षाएं शनिवार को सात परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। पहले दिन दोनों पालियों में कुल 538 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
प्रथम पाली में कुल 1287 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 867 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 420 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में कुल 1029 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 911 ही परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 118 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान सचल दल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।
बनकटी प्रतिनिधि के अनुसार मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में शुरू हुई। विकास खंड के जामिया आयशा निसवां अशरफ नगर डिवहारी में सुबह की पाली में आयोजित परीक्षा में केंद्र पर पंजीकृत 142 परीक्षार्थियों में से 104 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 38 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्र पर दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशने तैय्यबा खिरहुआं, मदरसा अरबिया अहले सुन्नत नूरुल इस्लाम देवमी, मदरसा अरबिया अहले सुन्नत अशरफुल उलूम अशरफ नगर डिवहारी सहित जामिया आयशा निसवां अशरफ नगर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी के साथ शाम की पाली में आयोजित हुए आलिम अरबी- फारसी, कामिल प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष एवं फाजिल प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा में पंजीकृत 173 परीक्षार्थियों में से 156 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा में सुरक्षा के दृष्टिगत लालगंज एवं मुंडेरवा थाने की पुलिस फोर्स लगाई गई थी। आठ केंद्रों पर 3229 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 54 अनुपस्थित
जासं,बस्ती: सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल की सामाजिक विषय की परीक्षा शनिवार को आठ केंद्रों पर हुई। कुल 3229 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 54 अनुपस्थित रहे। दिनभर अधिकारी केंद्रों का जायजा लेते रहे। कैमरे की निगहबानी में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई।
श्रीराम पब्लिक स्कूल में 600, सेंट्रल एकेडमी में 515, सरस्वती विद्या मंदिर में 433, सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में 501, ओमनी इंटरनेशनल एकेडमी 340, दी सीएमएस 176, केंद्रीय विद्यालय 206 व आरसीसी पब्लिक स्कूल में 398 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।