Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: संस्था की लापरवाही, 18.56 लाख के पुस्तकालय में नहींं हो पा रही पढ़ाई

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:17 AM (IST)

    बस्ती जिले के सिंकरदपुर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 18.56 लाख की लागत से बना पुस्तकालय अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। कारण है थर्ड पार्टी सत्यापन में देरी क्योंकि कार्यदायी संस्था भुगतान नहीं कर रही। शिक्षा विभाग और कार्यदायी संस्था के बीच भुगतान को लेकर विवाद है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है।

    Hero Image
    बनकर तैयार पुस्तकालय, अब हैंडओवर का इंतजार। जागरण

    संदीप यादव,जागरण बस्ती। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंकरदपुर में लापरवाही के चलते 18.56 लाख की लागत से बने पुस्तकालय में पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इसका कारण पुस्तकालय का अब तक हैंडओवर न होना है। भवन का सत्यापन थर्ड पार्टी को करना है। कार्यदायी संस्था को थर्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किए गए देयकों का भुगतान करना है, जो अभी तक नहीं हुआ है। इसलिए थर्ड पार्टी सत्यापन का कार्य करने नहीं आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलंकार प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2022-23 में पुस्तकालय निर्माण के लिए 18.56 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। यूपीसिडको कार्यदायी संस्था नामित की गई थी। कार्यदायी संस्था द्वारा भवन निर्माण कराया गया। जिले स्तर की टास्क फोर्स ने भवन का सत्यापन भी कर लिया है। भवन मानक के अनुरूप पाया गया।

    अब अंतिम सत्यापन थर्ड पार्टी को करना है। हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्व विद्यालय कानपुर नगर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग को थर्ड पार्टी के रूप में नामित किया गया है। सत्यापन के लिए थर्ड पार्टी ने अपने देयक प्रस्तुत किए थे लेकिन अभी तक कार्यदायी संस्था ने इन देयकों का भुगतान नहीं किया है। इसलिए सत्यापन का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है।

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कार्यदायी संस्था शिक्षा विभाग को थर्ड पार्टी के देयकों की भुगतान करने की बात कह रही है। वहीं विभाग का कहना है कि कार्यदायी संस्था को यह भुगतान करना है। इसी पेंच के चलते अभी तक भवन हैंडओवर नहीं हुआ है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ को इससे अवगत कराया है।

    यह भी पढ़ें- UP News: बस्ती में दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    लाइब्रेरी बनकर तैयार है। थर्ड पार्टी को सत्यापन करना है। जिसे कुछ देयक का भुगतान करने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति मांगने के लिए पत्र भेजा गया है, स्वीकृति मिलते ही भुगतान कर सत्यापन का कार्य पूरा कराया जाएगा। -रामधन, जेई, यूपी सिडको

    कार्यदायी संस्था थर्ड पार्टी का भुगतान नहीं कर रही है, इसलिए सत्यापन का कार्य अधूरा है। शासन को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा गया है। -जगदीश प्रसाद शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक