Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: पीड़ित के घर पर तमंचा लहराने वाला दबंग गिरफ्तार, क्षेत्र में दहशत का माहौल

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:04 AM (IST)

    बस्ती के भरौली बाबू गांव में दबंगों ने एक परिवार को तमंचे लहराकर धमकाया जिससे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से तमंचा और डंडे बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    तमंचा लहराने वाला गिरफ्तार दबंग संग में पुलिस टीम। जागरण

    जागरण संवाददाता, बस्ती। भरौली बाबू गांव उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दबंगों ने विवाद के चलते पीड़ित के घर के बाहर खुलेआम तमंचा लहराते हुए गाली-गलौज और धमकी दी। घटना की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाल्टरगंंज थाने के भरौली बाबू गांव में किसी पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में तनातनी चल रही थी।एक राय होकर पीड़ित के घर के बाहर पहुंचे और हाथ में तमंचा लहराते हुए स्वजन को जान से मारने की धमकी देने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने जब मना किया तो वह और भी आक्रामक हो गया।

    घटना की सूचना तुरंत यूपी 112 और स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपितों को कार, डंडा व तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया। एसओ उमाशंकर तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    आरोपित से पूछताछ की जा रही है कि तमंचा कहां से आया और उसके पास अन्य कोई हथियार तो नहीं है। वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपित पक्ष पहले भी कई बार उन्हें धमका चुका है, लेकिन इस बार उसने हथियार के साथ आकर सीधे जान पर बन आई।

    स्वजन अभी भी सदमे में हैं। गिरफ्तार लोगों में गौरव प्रताप सिंह, निशांक उर्फ दुर्गेश सिंह, रविन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह उर्फ प्रिंस सिंह निवासी भरौली बाबू थाना वाल्टरगंज व रवि सिंह उर्फ नितिन सिंह पुत्र लालजी सिंह निवासी दौलतपुर थाना वाल्टरगंज शामिल हैं इनके कब्जे से एक तमंचा, कार व सात डंडा भी बरामद किया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, एसआई कृष्ण कुमार सिंह, तेज बहादुर सिंह, लाल बहादुर सिंह, मुख्य आरक्षी धीरेन्द्र यादव व लखीचन्द गुप्ता शामिल रहे।