Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला बालिका का शव, हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 05:04 PM (IST)

    UP Crime संतकबीर नगर में 12 वर्षीय बालिका नूरतबा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला। शरीर पर जख्मों के निशान हैं और एक पैर मिट्टी से ढका था। बालिका तीन महीने से अपनी ननिहाल में रह रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हत्या की आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image
    शरीर पर जख्म के निशान, एक पैर व सिर मिट्टी से ढका मिला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, सोनहा बस्ती। तीन माह से ननिहाल में रह रही बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उसका शव गांव से लगभग 150 मीटर दूर रविवार की सुबह सोनहा थाना क्षेत्र के टेढ़ीकुइयां गांव के बगल एक खेत में मिला। शव की शिनाख्त 12 वर्षीय नूरतबा उर्फ सब्बू पुत्री गयासुद्दीन निवासी फुलवरिया थाना बेलहरकला जनपद संतकबीर नगर के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके शरीर पर जख्म के निशान पाए गए हैं। उसका एक पैर व सिर मिट्टी से ढका मिला। उसका एक कपड़ा पास स्थित बाग में मिला। ऐसे में बालिका के साथ हैवानियम और हत्या की आशंका जताई जा रही है। नूरतबा तीन माह से अपनी मां के साथ मामा अकबाल अहमद के घर सोनहा थानाक्षेत्र के टेढ़ी कुइयां में रह रही थी।

    मां मैराजुन्निशा उर्फ गुड़िया का कहना है कि वह मेहनत मजदूरी करके बच्चों का भरण पोषण करती है। बालिका शनिवार की रात गांव में ही अपनी मौसी के घर सोने चली गई थी। वह रोज भोर में आम बीनने बाग में जाती थी। रविवार की सुबह उसके मामा तुफैल अहमद धान की रोपाई के लिए खेत में पानी चलाने के लिए पाइप बिछाने गए तो उन्होंने शव देख शोर मचाया। उसके शरीर पर काफी जख्म थे। उसका सलवार बाग में मिला है। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सोनहा मोतीचंद ने शव को कब्जे में ले लिया।

    पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया। सीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि बालिका की मृत्यु किसी जानवर के हमले में हुई है। मृत्यु का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस घटना के अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।