किसानों मुफ्त मिलेगी बीज की किट, दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए लिया गया फैसला
बस्ती में दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मुफ्त बीज वितरण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों को चना मटर और मसूर जैसी फसलों के उन्नत किस्म के बीज मुफ्त में दिए जाएंगे। 2025-26 में किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इस पहल से किसानों की आय बढ़ेगी और जिले में दलहन उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा जिससे किसान आत्मनिर्भर बनेंगे।

जागरण संवाददाता, बस्ती। दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना शुरू की है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य दालों के उत्पादन को बढ़ाना और दालों के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत किसानों को दलहनी फसलों के रकबा बढ़ाने के लिए उन्नत किस्म के बीज मुफ्त में दिए जाएंगे। यह कदम न केवल किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि खाद्य सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगा। इसके पीछे विभाग की मंशा है कि दलहन को लेकर जिले के किसान आत्मनिर्भर बने।
इस बार जनपद में 22 हजार हेक्टेयर से लक्ष्य से बढ़ा कर इसे दो गुना करने की योजना है। इस योजना के पहले चरण में, किसानों को चना, मटर और मसूर जैसी प्रमुख दलहनी फसलों के उच्च उपज वाले बीजों की मुफ्त किट वितरित की जाएगी। यह बीज किट किसानों को उनकी फसल की उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगी, जिससे उन्हें बेहतर मुनाफा मिलेगा। बुआई और फसल प्रबंधन से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को सही समय पर बीज मिले, ताकि वे अगली बुआई के मौसम में इसका लाभ उठा सकें।
इस योजना से किसानों को कई तरह के लाभ होंगे
कम लागत: मुफ्त बीज मिलने से किसानों की शुरुआती लागत में कमी आएगी।
बढ़ी हुई उपज: उन्नत किस्म के बीजों से फसल की पैदावार बढ़ेगी।
आय में वृद्धि: बेहतर पैदावार से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
बेहतर पोषण: दलहन प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत हैं, ग्रामीण परिवारों को बेहतर पोषण मिलेगा।
कृषि उपनिदेशक अशोक कुमार गौतम ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा जनपद में संचालित राज्य सहायतित दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत चना, मटर और मसूर का बीज मुफ्त दिए जाने का प्रावधान है। इसके लिए किसानों को आनलाइन आवेदन कर पंजीकरण कराना होगा। मिनीकिट की बुकिंग के विभागीय पोर्टल 25 सितम्बर 2025 तक खुला रहेगा। फ्री बीज मिनीकिट प्राप्त करने के लिए इच्छुक कृषक पोर्टल के माध्यम से टोकन की विकासखंड वार बुकिंग कर लाभ प्राप्त कर सकते है।सभी 14 ब्लाकों में चना 12 क्विंटल, मटर 60 और मसूर 14 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।