मतांतरण कराने वाली एक महिला समेत चार आरोपित गिरफ्तार, लालच देकर आर्थिक कमजोर लोगों को बना रहे थे निशाना
बस्ती के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग गरीबों को लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से धार्मिक पुस्तकें और प्रचार सामग्री बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, बस्ती। धार्मिक मतांतरण के एक संगठित प्रयास का मामला उजागर हुआ है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को धार्मिक मतांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ये सभी लोग स्थानीय निवासियों को लालच और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे और गरीब, अशिक्षित व वंचित वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता, इलाज, शिक्षा और अन्य सुविधाओं का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे।
मिल रही थी शिकायतें
एसओ महेश सिंह ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ समय से शिकायतें मिल रही थीं कि क्षेत्र में कुछ लोग मतांतरण गतिविधियों में संलिप्त हैं। शिकायतों की जांच के बाद रविवार को पुलिस टीम ने ग्राम रानी पोखरा नई कालोनी
में दबिश दी और मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में एक महिला दुर्गावती पत्नी शन्नी निवासी परसा जाफर थाना मुंडेरवा और तीन पुरुष शिवशंकर पुत्र रामप्रसाद, हरिहर पुत्र लक्ष्मीनाथ निवासी बडेबन थाना कोतवाली व अम्बिका प्रसाद पुत्र रामसुआरथ ग्राम बानगड़ थाना वाल्टरगंज शामिल हैं।
इनके पास से धार्मिक पुस्तिकाएं, प्रचार सामग्री, कुछ नकद राशि और म संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। एसओ ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति या समूह इस तरह की गतिविधियों में लिप्त हो या उन्हें ऐसी कोई जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
मतांतरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ 302 बीएनएस व 3 / 5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा संगठन या नेटवर्क तो नहीं है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। कई ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर आरोपितो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनका धर्मांतरण कराना न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि सामाजिक रूप से भी गलत है।
घर में मिले मतांतरण से संबंधित साहित्य
पुलिस घर को खुलवाकर जब तलाशी ली गयी तो आरोपितों द्वारा बताये गए स्थानों से इसाई धर्म का प्रचार प्रसार करने व धर्मान्तरण करने वाले 103 पवित्र शास्त्र बाइबिल छोटी व 11 अदद बाइबिल बड़ी व एक लकड़ी का क्रास ईसाई धर्म को प्रदर्शित करने वाला व हिन्दु धर्म में धार्मिक प्रतीक हाथ मे बांधने वाला कटा हुआ 7 अदद कलावा व एक राखी हिंदु देवी-देवताओं का अपमान जनक पांच फोटो बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
मतांतरण के रैकेट को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसओ महेश सिंह, चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा ओपी मिश्र, एसआइ शैलेन्द्र शुक्ल, मुख्य आररक्षी रामसुरेश यादव, शत्रुघ्न मद्देशिया, शिब्बन लाल, आरक्षीगजेन्द्र प्रताप सिंह, राजन गौड, रुपम सिंह, पूजा शामिल रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।