Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युगल नृत्य में धैर्य व प्रिया पहले स्थान पर रहीं

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 08 May 2022 11:06 PM (IST)

    आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों एवं उनकी माताओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।

    Hero Image
    युगल नृत्य में धैर्य व प्रिया पहले स्थान पर रहीं

    जागरण संवाददाता, बस्ती: फिनिक्स पब्लिक स्कूल गांधी नगर में मातृ दिवस का उत्सव अत्यंत ही उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों एवं उनकी माताओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। युगल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर धैर्य एवं उनकी माता प्रिया, द्वितीय स्थान पर कियारा एवं उनकी माता निकिता तथा तृतीय स्थान पर गर्व व गुंजा तथा अवनी व अंजलि रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय प्रबंधक डा.विनायक जायसवाल ने बताया कि मातृ दिवस माताओं को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। एक मां का आंचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। मां का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा एवं अटूट होता है कि मां अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ जाती है। मां का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है।

    इस अवसर पर आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा में मेहर ने प्रथम सानवी ने द्वितीय तथा अतुल एवं अन्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा द्वितीय में मन्नत ने प्रथम नव्या ने द्वितीय व अनविका और मात्रिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तृतीय में आराध्य श्रीवास्तव ने प्रथम प्रज्ञा ने द्वितीय व हार्दिक और पाखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ में शांभवी पांडे ने प्रथम शान्विका ने द्वितीय तथा यस त्रिपाठी एवं प्रज्ञा खरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 में वंशिका ने प्रथम कृषि का ने द्वितीय व प्रतिष्ठा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा -6 सृजनया ने प्रथम व आकर्ष ने द्वितीय तथा परिधि वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 7 व 8 में क्रमश आदित्यवर्धन जायसवाल ने प्रथम आस्था ने द्वितीय तथा मत्स्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हे री सखी ने मनाया मातृ दिवस

    जासं,बस्ती: महिला क्लब हे री सखी ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य में बड़ेवन स्थित कैम्प कार्यालय में मातृ शक्ति के सशक्तिकरण के उद्देश्य से लोक गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी माताओं के साथ नृत्य एवं गीत संगीत में भाग लिया। क्लब की संयोजिका ज्योति सिंह ने कहा कि हमारा मूल उद्देश्य मातृ शक्ति को उनके व्यक्तित्व विकास कि दृष्टि से लोक परंपराओं के संवर्धन एवं संरक्षण के माध्यम से स्वस्थ मनोरंजन देना है। जिससे आज की आपाधापी भरी जिदगी में वह स्वस्थ मन मस्तिष्क के साथ अपने नौनिहालों का पालन पोषण कर सकें। क्लब की अध्यक्षा नम्रता श्रीवास्तव ने कहा कि परिवार से ही समाज का निर्माण होता है। जबकि परिवार का भविष्य हमारे नौनिहाल हैं। ऐसे में परिवार की प्रगति एवं सुख समृद्धि के लिए तनाव मुक्त रहना जरूरी है।

    कार्यक्रम में मुख्य रूप से रश्मि सिंह, रेखा श्रीवास्तव, तनु श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव, स्नेहा चौधरी, अर्चना श्रीवास्तव, अपराजिता सिन्हा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रही।