Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी का दौरा तय, मंच की तैयारियों में जुटी टीम; पुलिस-प्रशासन अलर्ट

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:54 PM (IST)

    बस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटे हैं। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया यातायात और पार्किंग व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया गया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि सीएम योगी का दौरा सफल और सुव्यवस्थित हो।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री योगी का दौरा तय: प्रशासन अलर्ट। जागरण

    जागरण संवाद, बस्ती । मंगलवार नौ सितंबर को जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बसहवा, नगर में आगमन को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा, संचालन और प्रभावी मंच व्यवस्था सुनिश्चित करने करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह दौरा जनप्रतिनिधियों व आम जनता के साथ संवाद, विकास योजनाओं की समीक्षा और सरकार का विकास एजेंडा मजबूती से प्रस्तुत करने का अवसर रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व लाजिस्टिक व्यवस्था को अलर्ट मोड पर रखा है। शनिवार शाम को कमिश्नर अखिलेश सिंह, डीआइजी संजीव त्यागी ने डीएम-एसपी संग देर शाम कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। स्वागत स्थल, हेलीकाप्टर लैंडिंग जाेन, मार्ग‑परिवहन व भीड़ प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई । रूट डायवर्जन एवं पार्किंग को लेकर ट्रैफिक नियंत्रण की योजना बनाई गई है ताकि कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सुगम हो।

    आगमन को सफल, सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन के संबंध में डयूटी पर लगाए गए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

    comedy show banner
    comedy show banner