Basti News: 27 से चलेगी बभनान चीनी मिल, नए प्लांट का ट्रायल 13 से 16 नवंबर तक
मौजूदा पेराई सत्र में 130 करोड़ रुपये की लागत से नया प्लांट बैठाया गया है। जिसमें प्रतिदिन एक लाख क्विंटल गन्ने की पेराई होगी। इसके पहले प्रतिदिन 80 ल ...और पढ़ें

बस्ती, जागरण संवाददाता। बभनान चीनी मिल का गन्ना पेराई सत्र 27 नवंबर से शुरू होगा। गुरुवार को जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह ने बभनान चीनी मिल पहुंच कर मिल चलाने की तैयारियों का जायजा लिया।
मौजूदा पेराई सत्र में 130 करोड़ रुपये की लागत से नया प्लांट बैठाया गया है। जिसमें प्रतिदिन एक लाख क्विंटल गन्ने की पेराई होगी। इसके पहले प्रतिदिन 80 लाख क्विंटल गन्ने की ही पेराई होती थी। नया प्लांट लगाने का काम अंतिम दौर में चल रहा है। मौजूदा पेराई सत्र में चीनी मिल, मिल गेट के अलावा कुल 79 क्रय केंद्रों से गन्ना खरीदेगी।
कुल 36350 हेक्टेयर गन्ने की बुआई
बभनान चीनी मिल परिक्षेत्र में इस बार कुल 36350 हेक्टेयर गन्ने की बोआई हुई है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पेराई सत्र में चीनी मिल लगभग एक करोड़ 32 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई करेगी। बभनान चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक गन्ना दिनेश राय ने बताया कि चीनी मिल 27 नवंबर से चालू हो जाएगी। नए प्लांट का ट्रायल 13 नवंबर से 16 नवंबर तक किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।