390 बूथों पर 14 हजार लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोग बूथ पर पहुंच रहे किया जा रहा है जागरूक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोना टीकाकरण का क्रम जारी है। मंगलवार को 390 टीकाकरण बूथों पर अभियान चलाया गया। 14 हजार 135 को कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज दी गई।
जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, ओपेक चिकित्सालय कैली, सीएचसी-पीएचसी व गांवों में अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया। शहर के कई मोहल्लों में भी अभियान के तहत छूटे लोगों को टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि बूस्टर डोज और पहली डोज लगवा चुके लोगों को द्वितीय डोज जल्द लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभियान में 854 लोगों को बूस्टर डोज दी गई। इसमें 60 वर्ष से ऊपर बुजुर्गों समेत फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर शामिल हैं। अभियान में 1725 किशोरों को भी वैक्सीन की डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिले में टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। महिला अस्पताल में 110 को को-वैक्सीन व 90 को कोविशील्ड लगी। एएनएम ज्योति गुप्ता, सुनीता त्रिपाठी, सूरज ने आदि ने वैक्सीनेशन किया। जिला अस्पताल में 60 को कोविशील्ड और 80 को को-वैक्सीन की डोज दी गई। एएनएम अपूर्वा श्रीवास्तव, सरिता सिंह, स्टाफ नर्स पवन, प्रीति चौरसिया, सुमित्रा, विकास त्रिपाठी आदि ने वैक्सीनेशन कार्य किया। अब तक जिले में 29 लाख 57 हजार 464 डोज वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी है। इसमें 18 व 45 प्लस और किशोर वर्ग वाले लोग शामिल है। फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 60 साल से अधिक आयु वर्ग वाले जिनको बूस्टर डोज दी गई है,वो भी शामिल हैं। विकास भवन में जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विवेक कुमार ने बूस्टर डोज लगवाते हुए संदेश दिया। सीएमओ डा. चंद्रशेखर ने बताया कि टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने के लिए टीम घर-घर जाकर छूटे लोगों का वैक्सीनेशन कर रही है। इससे लोगों को सहूलियत भी मिल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।