Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News : नेपाल से घूम कर लौटे कानपुर के दो व्यक्तियों को पीटा, चोरी के शक में की धुनाई

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:12 PM (IST)

    बस्ती के हर्रैया क्षेत्र में ग्रामीणों ने कानपुर के दो युवकों को चोर समझकर बेरहमी से पीटा। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया और हमलावर 12 लोगों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। चोरी की घटनाओं के कारण क्षेत्र में दहशत है। पुलिस गश्त के दौरान मौके पर पहुंची और युवकों को बचाने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने उनकी पिटाई जारी रखी।

    Hero Image
    बाइक से नेपाल घूम कर लौटे कानपुर के दो व्यक्तियों को पीटा। जागरण

    जागरण संवाददाता, बस्ती । हर्रैया क्षेत्र के बिहरा रेहरवा गांव में गुरुवार की देर रात्रि करीब एक बजे कानपुर जिले के दो व्यक्तियों को चोर समझकर गांव के लोगों ने निर्मम पिटाई कर दी।दोनों को पुलिस ने अस्पताल में इलाज कराया। पुलिस ने हमलावर 12 सहित अन्य अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बस्ती जिले में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। रात में कहीं-कहीं ड्रोन भी उड़ाए जा रहे हैं। इसे लेकर जनता भयभीत है।दो युवकों की निर्मम तरीके से पिटाई की सूचना पर रात्रि गश्त ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव और मुख्य आरक्षी कमलेश यादव तत्काल मौके पर पहुंचे। दोनों व्यक्तियों को बचाने की कोशिश की। इसके बावजूद लोग मारते-पीटते रहे। पुलिस के मना करने पर भी नहीं माने।

    खाना खाकर टहल रहे युवकों को पीटा

    पूछताछ में पीड़ित व्यक्तियों ने अपना नाम शिवम पुत्र यदुनाथ सिंह व संदीप यादव पुत्र गजराज सिंह यादव निवासी असेवा थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात बताया। कहा कि वह मोटरसाइकिल से नेपाल घूमने गए थे, वहां से लौट रहे थे। संसारीपुर चौराहे के पास ढाबे पर खाना खाए और वहां से टहलने चले गए थे। उन्हें मारपीट का घायल कर दिया गया और उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। पुलिस ने दोनों घायल व्यक्तियों का सीएचसी हर्रैया में उपचार कराया। जिसके बाद घटना की सूचना उनके स्वजन को दी।

    पुलिस ने उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव की तहरीर पर आरोपित सूर्यमणि चौधरी, रामबरन, विवेक, अजीत चौधरी, शिव शंकर, रवि, शिवमूरत, चंद्रभान, रामजनक, ओम प्रकाश, लालमणि, मेंहीलाल व कुछ अज्ञात व्यक्ति निवासी बिहरा रेहरवा थाना हर्रैया के विरुद्ध मारपीट, अपशब्द कहने तथा जान-माल की धमकी देने व बाइक तोड़फोड़ करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपियों की तलाश कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner