Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: आठ उपभोक्ताओं के खि‍लाफ विद्युत चोरी का मुकदमा, ब‍िजली व‍िभाग के अभियान से हड़कंप 

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 04:52 PM (IST)

    विद्युत वितरण खंड सदर के गांधीनगर (अमहट) विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत अभियान में आठ विद्युत चोरी पकड़ी गई है। जिनपर अवर अभियंता ने विद्युत चोरी अधिनियम के ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बस्ती। विद्युत वितरण खंड सदर के गांधीनगर (अमहट) विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत अभियान में आठ विद्युत चोरी पकड़ी गई है। जिनपर अवर अभियंता ने विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया हे।

    विद्युत चोरी रोकने को लेकर चलाए गए व्यापक अभियान से हड़कंप मचा है। अवर अभियंता वीके सिंह ने बताया कि महरीखावां व कटरा पतेलवा मोहल्ले में दो-दो, भुवर निरंजनपुर ,पिकौराबख्श , मालीटोला व कंजर टोला में एक-एक विद्युत चोरी पकड़ी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान के दौरान टीम ने महरीखावां के ध्रुवचंद्र पांडेय व गोकरन नाथ शुक्ला के घर पर मीटर से पहले केबल काटकर मीटर बायपास कर बिजली उपभोग करने पाया गया। कटरा पतेलवा मोहल्ले में जसवंत व सिराजू मीटर बायपास कर विद्युत चोरी करते पकड़े गए।

    इसी तरह भुवर निरंजनपुर में टीम ने पंकज के घर पर कटिया कनेक्शन से बिजली उपभोग करते पाया। मोहल्ला पिकौरा बख्श के बाटा गली में इकबाल, माली टोला में राकेश तथा कंजर टोला के मुखफुद्दीन के घर पर मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करते टीम ने पकड़ा है। विद्युत चोरी अधिनियम के तहत विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है। अवर अभियंता ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।