Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में दिवाली के बाद हटेगा अतिक्रमण, बुलडोजर चलाकर ध्वस्त होगा अवैध कब्जा

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 08:28 PM (IST)

    बस्ती शहर में अतिक्रमण की समस्या को दीपावली के बाद दूर करने की योजना है। दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का फैसला किया है। बुलडोजर से अवैध कब्जे ध्वस्त किए जाएंगे और खर्च भी वसूला जाएगा। नगर पालिका परिषद ने जिला प्रशासन और पुलिस से समन्वय स्थापित करने का अनुरोध किया है ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली के बाद व्यापक अभियान चलाया जाएगा।

    Hero Image

    दीपावली बाद हटेगा अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा बुलडोजर।

    जागरण संवाददाता, बस्ती। शहर में नासूर बन चुके अतिक्रमण की समस्या दीपावली बाद दूर होगी। अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण न होने पाए, इसका पालन पुलिस विभाग को हर हाल में कराना होगा। दैनिक जागरण ने 13 अक्टूबर के अंक में नासूर बना शहर में अतिक्रमण, होती है अवैध वसूली का प्रशासन ने संज्ञान लिया है। जिसपर अधिशासी अधिकारी ने जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने निर्णय लिया है कि दीपावली के बाद अतिक्रमण अभियान चलाए जाएंगे। अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे ध्वस्त कराए जाएंगे और इस पर आए खर्चा भी संबंधित व्यक्ति से वसूल होगा।

    अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बस्ती अंगद गुप्ता ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संज्ञान में लाया है कि नगर पालिका परिषद समय-समय पर रोस्टर बनाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करता रहता है।

    उन्होंने शहर में पार्किंग के लिए जिला प्रशासन व जिला पुलिस यातायात से समन्यवय स्थापित करके आवागमन को सुगमता की दृष्टिगत उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

    इओ ने इस बात से भी जिलाधिकारी को संज्ञानित किया है कि उन्होंने तीन मई 2025 को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर के मुख्य मार्ग संपूर्ण गांधीनगर बाजार में अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया था, इससे पूर्व कई बार अतिक्रमण हटवाया जा चुका है।

    उक्त स्थानों पर अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए उन्होंने कोतवाली निरीक्षक को पत्र भी लिखा और कहा कि शासन का निर्देश है कि यदि कहीं अतिक्रमण दोबारा होता है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस की होगी।

    इस मामले में पूछे जाने पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि कहीं भी अतिक्रमण है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की है। दोबारा अतिक्रमण न होने पाए, इसे पुलिस को देखना चाहिए। पुलिस विभाग के साथ मिलकर दीपावली के बाद व्यापक अभियान चलाया जाएगा। वह खुद इसका नेतृत्व करेंगे।