Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: एटीएम में चिपका मिला प्लेट, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 04:59 PM (IST)

    बस्ती में पीएनबी के एटीएम में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एटीएम से पैसे निकालने के स्थान पर एक प्लेट चिपकाई गई थी। एक ग्राहक ने जब 9000 रुपये निकालने की कोशिश की तो उसे गड़बड़ लगी। जांच में पता चला कि किसी ने साजिश के तहत प्लेट चिपकाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और एटीएम को बंद कर दिया गया है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बस्ती। शहर में एटीएम से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। फौव्वारा तिराहा के निकट गौतम कांपलेक्स में लगे पीएनबी के एटीएम में पैसा निकलने वाले स्थान पर एक प्लेट चिपका मिला। एक ग्राहक को इस बात का पता तब चला जब वह अपने एटीएम कार्ड से नौ हजार रुपये निकालना चाहा। मशीन चलने के बाद भी बाहर रुपये न निकलने पर उसने एक बार फिर एटीएम से उतने ही रुपये के लिए बटन दबाया। लेकिन मशीन से रुपये नहीं निकले। जब वहां पर लिखे एक नंबर से संपर्क किया तो पता चला की किसी ने साजिश कर एटीएम पर प्लेट चिपका दिया है। मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शटर बंद करा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    इस समय लग्न का सीजन चल रहा है। जब ग्राहकों को रुपये की आवश्यकता है तो शहर के अधिकांश एटीएम ड्राई चल रहे हैं। जो चल रहे हैं उनपर भी भरोसा करने लायक नहीं रह गया है। क्योंकि जिस तरह एटीएम में प्लेट लगाकर चिपकाया गया था वह एक साजिश के तहत किया गया प्रतीत हो रहा है। इस बात की पुष्टि सेवा प्रदाता कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी ने भी की है।

    रविवार की सुबह पौने दस बजे के आसपास सिविल लाइन के प्रदीप कुमार जोशी अपने बेटी के साथ एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे। पीएनबी के एटीएम में कार्ड डालकर 9000 रुपये निकालने के लिए बटन दबाया। मशीन से रुपये गिनने की आवाज भी सुनाई दी लेकिन रुपये नहीं निकले। एक बार फिर उन्होंने रुपये निकालने का प्रयास किया। रुपये न निकलने पर टोलफ्री नंबर पर काल किया। उधर से बताया गया कि आप का पैसा खाते में वापस आ जाएगा।

    इसके बाद उन्होंने जब एटीएम पर लगे प्लेट को देखा तो उनका माथा ठनका। हाथ लगाकर देखा तो उसपर गोद से प्लेट चिपकाया मिला। जिसे उखाड़ने पर आसानी से प्लेट उखड़ भी गया। एटीएम से छेड़छाड़ होने की सूचना पाते मौके पर काफी लोग जुट गए। शहर कोतवाल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित ग्राहक के बयान के आधार पर जांच के लिए एटीएम के शटर को बंद करा दिया है। सोमवार को बैंक कर्मियों के सामने एटीएम में किसी तरह की हुई छेड़छाड़ की सत्यता जांची जाएगी।