बस्ती में दर्दनाक हादसा: मोबाइल चार्जर का प्लग लगाते समय लगा करंट, आशा कार्यकर्ता की मौत
बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के केंवचा गांव में शनिवार शाम करंट लगने से आशा कार्यकर्ता पार्वती देवी की मृत्यु हो गई। वह मोबाइल चार्जर का प्लग लगा रही थीं तभी करंट की चपेट में आ गईं। परिजनों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, बहादुरपुर, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के केंवचा गांव में करंट की चपेट में आने से आशा कार्यकर्ता की मृत्यु हो गई।
घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है। केंवचा गांव निवासी करीब 50 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी सत्यदेव चौधरी अपने घर मे मोबाइल चार्जर का प्लग लगा रही थीं और इसी बीच करेंट की चपेट में आ गई।
स्वजन जब तक कुछ समझ पाते पार्वती की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पार्वती देवी के पास 2 बेटी व 1 बेटा है, अभी की शादी नहीं हुई है।
घटना के बाद सभी बदहवास हैं और रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।