UP News: घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर ऐसे की कार्रवाई
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव निवासी इशरार अहमद ने बताया कि वह अपनी जमीन की पैमाइश करवाने के लिए काफी दिनों से परेशान थे। कई बार प्रयास करने और सुविधा शुल्क देने के बाद भी उनका काम नहीं हो पा रहा था। नायब तहसीलदार तहसीलदार और एसडीएम के यहां शिकायत करने के बाद भी उनका कार्य नहीं हो रहा था।

जागरण संवाददाता, हरैया (बस्ती)। कप्तानगंज सर्किल में तैनात राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव को विकास खंड कप्तानगंज के कार्यालय के पास घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया। कानूनगो गुरुवार की सुबह 11 बजे अपनी कार में जमीन की पैमाइश के बदले एक व्यक्ति से दस हजार रुपये ले रहे थे, तभी टीम ने उन्हें दबोच लिया।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव निवासी इशरार अहमद ने बताया कि वह अपनी जमीन की पैमाइश करवाने के लिए काफी दिनों से परेशान थे। कई बार प्रयास करने और सुविधा शुल्क देने के बाद भी उनका काम नहीं हो पा रहा था। नायब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम के यहां शिकायत करने के बाद भी उनका कार्य नहीं हो रहा था। जमीन पैमाइश के लिए कुछ पैसा भी दिया था, लेकिन डिमांड बढ़ती जा रही थी।
एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथा किया गिरफ्तार
आजिज आकर हमने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। उन्होंने जो रुपये दिए थे, उसे ही राजस्व निरीक्षण को उनकी कार में बैठकर दे रहा था, तभी करप्शन टीम के सदस्यों ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम उन्हें कोतवाली लेकर चली आई। गिरफ्तार कानूनगो अनिल विभिन्न सर्किल में लेखपाल भी रह चुके हैं।
शिकायतें बढ़ रही थीं, लेकिन अधिकारियों के प्रिय होने के कारण इनकी सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था। इस मामले में सीओ सदर विनय चौहान ने बताया एंटी करप्शन टीम ने आरोपित कानूनगो को घूस लेते पकड़ा है। कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।