Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस्ती में फूड इंस्पेक्टर की धन उगाही का दांव पड़ा उल्टा, भड़के व्यापारियों ने घेराव कर की कार्रवाई की मांग

    बस्ती जिले के नगर बाजार में पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि राना दिनेश प्रताप सिंह समर्थकों संग उपायुक्त फूड से कार्रवाई की मांग की। इस पर जांच करने पहुंचे उपायुक्त फूड ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

    By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sat, 27 May 2023 04:10 PM (IST)
    Hero Image
    व्यापारियों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे उपायुक्त फूड अपूर्व श्रीवास्तव साथ में राना दिनेश प्रताप सिंह। -जागरण

    बस्ती, जागरण संवाददाता। बस्ती जिले के नगर बाजार में फूड इंस्पेक्टर की धन उगाही का दांव उल्टा पड़ गया। इन पर लगे गंभीर आरोपों को देखते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पीड़ित व्यापारी की सूचना पर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि राना दिनेश प्रताप सिंह समर्थकों और व्यापारियों के साथ उपायुक्त फूड अपूर्व श्रीवास्तव के कार्यालय पहुंच गए। घेराव कर कार्यवाही की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारियों को धमकाकर वसूली करने के आरोपित इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग जोर पकड़ने लगी तब उपायुक्त खुद मौके पर गए। पीड़ित व्यापारी से मिलकर उसकी बात सुनी और आरोपित को हटाने तथा विभागीय जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कहा कि कि शीघ्र ही कैंप लगा कर लाइसेंस बनाए जाएंगे। भविष्य में कोई भी जांच अधिकारी बिना व्यापार मंडल के पदाधिकारी के नहीं जाएगा। दूसरी ओर राना दिनेश प्रताप सिंह व्यापारियों के साथ नगर थाने भी गए।

    थानाध्यक्ष घटना को जानकारी देते हुए पीड़ित व्यापारी की ओर से दी गई तहरीर पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। व्यापारियों का आरोप है कि पूर्व की भांति फूड इंस्पेक्टर धनंजय सिंह अपने दो निजी सहयोगियों के साथ राम गोपाल कसौधन की दुकान पर पहुंचे। इंस्पेक्टर खुद गाड़ी में ही बैठे रहे। उनका ड्राइवर दुकान में आया और पैसे की मांग करने लगा। नमकीन का पैकेट जबरदस्ती उठा लिया। इससे पहले भी इसी से वसूली इनके द्वारा की जाती रही है।