Basti Accident: कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, हिरासत में चालक
बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर एक कंटेनर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। शंभूनाथ गौतम नामक 19 वर्षीय युवक दुबौली चौराहा जा रहा था तभी यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जागरण संवाददाता असनहरा, बस्ती। बस्ती डुमरियागंज मार्ग के दुबौली चौराहा के तुसायल मोड़ पर कंटेनर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोनहा थाना क्षेत्र के करौता निवासी 19 वर्षीय शंभूनाथ गौतम पुत्र शिवाकांत गौतम गुरुवार/ शुक्रवार की रात लगभग एक बजे अपने घर से दुबौली चौराहा पर जा रहा था। जैसे ही वह बस्ती डुमरियागंज मार्ग तुसायल मोड़ पर पहुंचा बस्ती से बलरामपुर जा रहे कंटेनर की चपेट में आ गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर पहुंचाया। लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।