Basti News: सांस-बहु आपस में कर रही थीं झगड़ा, गुस्से में युवक ने फंदे से लटककर दी जान
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने फंदे से लटक कर जान दे दी। पुलिस जांच करने पहुंची उसे चौंकाने वाली सामने आई। बताया गया कि युवक पारिवारिक मसलों से परेशान होकर जान दे दी।

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, बस्ती। पारिवारिक विवाद में फंदे से लटककर युवक ने अपनी जान दे दी। हर्रैया क्षेत्र के महादेवरी गांव में बुधवार को सास-बहु के बीच आपसी वाद-विवाद चल रहा था। इसी बीच में 25 वर्षीय विकास गौड़ ने अपने कमरे की कुंडी को अंदर बंद कर लिया। उसके बाद वह फंदे से लटक गए।
स्वजन सीएचसी ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन व जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना की वजह पारिवारिक कलह बताया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी की।
प्रभारी निरीक्षक टीडी सिंह ने बताया कि शव का पंचायतनामा भर कर उसे अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
एसएचओ ने बताया कि पहले भी पति-पत्नी में विवाद हुआ था। इधर दोनों साथ-साथ रह रहे थे। सास-बहु के बीच आए दिन झगड़े की बात आसपास के लोगों ने बताया है हालांकि थाने पर ऐसी कोई सूचना नहीं आई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।