कुदरहा में आढ़ती गोदाम पर एसडीएम का छापा
...और पढ़ें

बस्ती : स्थानीय विकास खंड के कलवारी गायघाट मार्ग पर गुरुवार की देर शाम आपूर्ति विभाग की टीम के साथ एसडीएम सदर ने एक आढ़ती गोदाम पर छापा मारा। यहां गोदाम के प्रोपराइटर द्वारा कोई अभिलेख प्रस्तुत न करने के कारण एक ट्राली चावल को थाने पर भेजा दिया जबकि गोदाम में रखा 123 बोरी गेहूं व 14 बोरी चावल को प्रोपराइटर की सुपुर्दगी में देकर टीम वापस लौट आई है।
प्रशासन द्वारा खाद्यान्न को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के क्रम में कलवारी मार्ग पर स्थित आढ़त की दुकान शैलेंद्र ट्रेडर्स पर एसडीएम सदर के बालाजी, आपूर्ति निरीक्षक नीरज कुमार, दीपक सेठी व एक अन्य कर्मी देर शाम पहुंच गए। यहां गोदाम में रखे अनाज व लाइसेंस की मांग एसडीएम ने प्रोपराइटर शैलेंद्र चौधरी से की, जिसे वे दिखा नहीं पाए। इसके बाद गोदाम के बाहर चावल लादे खड़े ट्राली के कागजात भी एसडीएम ने दिखाने को कहा जिसे दिखाया नहीं जा सका। नतीजतन एसडीएम ने ट्राली को थाना के सुपुर्द जबकि गोदाम में रखे माल को शैलेंद्र चौधरी की सुपुर्दगी में देकर टीम वापस लौट आई।
एसडीएम सदर के बालाजी ने कहा कि संबंधित आढ़ती ने मौके पर अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए। उन्हें कल सब कुछ लेकर आना है। यदि मामले में कुछ कमी पाई गई तो कार्रवाई होगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।