Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुड वर्क के चक्कर में कर बैठे जुर्म !

    By Edited By: Updated: Thu, 27 Sep 2012 09:56 PM (IST)

    बस्ती : जब मेड़ ही खेत निगलने लगे तो क्या होगा..? सिवाय बेड़ा गर्क होने के और क्या होना है। इसी तर्ज पर काम कर रही है कोतवाली पुलिस। जिम्मा है अपराध पर नियंत्रण का। लेकिन दो सिपाहियों ने जो किया, खाकी के लिए शर्मसार होने की बात है। इन्होंने गुडवर्क के चक्कर में जुआ खेलते किशोरों को पकड़ा। मौके से रुपये, ताश के पत्ते बरामद किये। परिजन गिड़गिड़ाए तो किशोर को छोड़ दिया, आधे रुपये देने का वादा किया और फिर मुकर गए। पीड़ित, रुपये वापसी के लिए फरियाद करते थक गया, लेकिन रंगरूट जरा भी नहीं पसीजे। हुआ यूं कि गांधी नगर क्षेत्र में तैनात गश्ती दल के दो सिपाहियों को कटेश्वर पार्क के आस पास जुआ खेलने की भनक लगी। गुपचुप तरीके से दोनों मौके पर पहुंचे और रंगे हाथ दो किशोरों से गुत्मगुत्था होने के बाद दबोच लिया। एक किशोर के पान विक्रेता पिता को पता चला तो सिपाहियों को ढ़ूंढ़ता उनके ठिकाने तक जा पहुंचा। रोया-गिड़गिड़ाया। बेटे की करतूत की माफी मांगी, दुबारा जुआ नहीं खेलेगा ऐसा आश्वासन दिया। साथ ही वो 3 हजार रूपये भी वापस मांगे जो बेटे ने दुकान के गल्ले से निकाले थे। कहा कि मेहनत की कमाई है। सिपाहियों ने आधा रुपया वापस करने और किशोर को छोड़ देने का वादा किया। किशोर को तो छोड़ दिया लेकिन रूपया नहीं दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित बाप ने तमाम मनुहार की लेकिन सिपाही पसीजे नहीं। उल्टे घुड़क दिया कि ज्यादा सिफारिश लगाओगे तो बेटे को लाद देंगे। खाकी का यह चेहरा, क्या संदेश देता है, अंदाजा लगा लीजिए। इस बाबत कोतवाल एनके सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मुझे नहीं नहीं है। पीड़ित भी मेरे पास तक नहीं आया। देखेंगे, कि क्या किया जा सकता है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर