Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार से भिड़ा बहका सिपाही, पब्लिक ने पकड़ा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 Jan 2012 09:25 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    बस्ती:सोमवार की शाम कटरा-बड़े वन मार्ग पर कथित रूप से टुन्न बुलेट सवार सिपाही ने गांव से घर लौट रहे परिवार की कार को ठोंक दिया। परिवार ने आपत्ति दर्ज करायी तो वो गाली गलौज पर उतारू हो गया। फिर क्या था, आस पास इकट्ठा हुए भीड़ गुस्सा गयी। सिपाही भागा तो भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सीओ सिटी के मुताबिक मामले की जांच करायी जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआ यूं कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वा नगर मोहल्ले के निवासी अनिल सिंह अपनी पत्‍‌नी के साथ भानपुर के करीब स्थित गांव से वापस आ रहे थे। कार नंबर यूपी 51 एन 8184 से वो अभी पिण्डारी हास्पिटल के करीब ही पहुंचे थे कि बिना नंबर की लहराती हुयी बुलेट कार से भिड़ गयी। इस पर अनिल ने उतर कर सिपाही से आपत्ति दर्ज करायी तो वो उनसे उलझ गया। फिर बात बढ़ गयी। मौके पर तमाशाइयों की भीड़ जुट गयी तो सिपाही ने गाली गलौज शुरू कर दी। भीड़ को गुस्सा आ गया और जब सिपाही को पकड़ने की कोशिश की गयी तो वो भाग निकला। भीड़ ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस के हवाले सिपाही को कर दिया गया।

    कोतवाल के मुताबिक सिपाही का नाम ओंकार नाथ चौबे है और उसकी ड्यटी एनसीसी गार्द में थी। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ तहरीर नहीं मिली है। वहीं अनिल के पुत्र हरीश सिंह ने कहा कि तहरीर दे दी गयी। सिपाही ने नशे में धुत्त होकर दुर्घटना की। वहीं सीओ सिटी अविनाश पाण्डेय ने कहा कि दफ्तर में बैठ कर कैसे बता सकता हूं कि सिपाही नशे में था कि नहीं। ठीक है, शिकायत मिली है मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जा सकती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर