Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीओएस मशीन में नए वर्जन के लिए आए 70 आवेदन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 30 Oct 2020 11:18 PM (IST)

    अद्यतनीकरण की प्रगति तेज करने के लिए दो दिवसीय कैंप शुरू

    पीओएस मशीन में नए वर्जन के लिए आए 70 आवेदन

    जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में उर्वरक बिक्री बिना पीओएस मशीन के नहीं होगी। उर्वरक परिसंचरण (नियंत्रण) आदेश के अंतर्गत प्वाइंट आफ सेल (पीओएस) मशीन में नए वर्जन को अपडेशन (अद्यतनीकरण) होना है। इसकी धीमी प्रगति थी, जिसे तेज करने के लिए शुक्रवार को दो दिवसीय कैंप का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 70 लोगों ने आवेदन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीओएस मशीन का नया वर्जन 3.1 इंस्टाल होने के बाद सभी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिए गए थे कि अपने पीओएस मशीन में नए वर्जन का अपडेशन करना सुनिश्चित करें। लेकिन जनपद में पीओएस मशीन के नए वर्जन के अपडेशन में विक्रेताओं ने काफी ढिलाई बरते, इससे जनपद की छवि भी निदेशालय में खराब हुई है। जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द से जल्द नए वर्जन का अपडेशन हो इसके लिए कैंप लगाया गया है। रबी सीजन में बिना बाधा के उर्वरक वितरण आसानी से हो सके ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर अपडेशन कार्य होगा। 31 अक्टूबर और दो नवंबर को भी कार्यालय में कैंप लगेगा। कंपनियों के प्रतिनिधि, इफ्को-कृभको के क्षेत्र प्रबंधक, इंडियन पोटाश लिमिटेड के जनपद प्रतिनिधि, पीओएस मशीन आपूर्तिकर्ता कंपनी के इंजीनियर तथा थोक विक्रेताओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। पीओएस मशीन के अपडेशन के लिए प्राधिकार पत्र (फार्म-ए-वन व ए-टू) आधार की प्रति जमा किए। जिले में 1158 पीओएस मशीन हैं, जिसमें 21 फीसद दुकानदार ही नए वर्जन का अपडेशन कर पाए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner