Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तानगंज नगर पंचायत में बने 15 वार्ड, 33 राजस्व गांव हुए शामिल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2022 11:16 PM (IST)

    नगर पंचायत कप्तानगंज में 15 वार्ड बनाए गए हैं। जिनका

    Hero Image
    कप्तानगंज नगर पंचायत में बने 15 वार्ड, 33 राजस्व गांव हुए शामिल

    कप्तानगंज नगर पंचायत में बने 15 वार्ड, 33 राजस्व गांव हुए शामिल

    बस्ती: नगर पंचायत कप्तानगंज में 15 वार्ड बनाए गए हैं, जिनका नामकरण भी कर दिया गया है। नगर पंचायत में 10 ग्राम पंचायतों के 33 गांव को शामिल किया गया है। अब यह गांव अपने पुराने पहचान को गंवाते हुए नए रूप में पहचाने जाएंगे। आंबेडकर वार्ड में गौरा, चौखड़ा, नारायणपुर पांडेय, बढ़ाया, लोहिया नगर में मदनपुरा, भुवनपुर, मनकरपुर, पटेल नगर में नौआगाड़ा, कुआं रावत, सुभाष चंद्र बोस नगर में भरथापुर, नरोत्तमपुर, कटैया, वशिष्ठ नगर में दुबौली मिश्र, मंझरिया, हरबंसपुर, अटल नगर में राजा जोत कला, मटिहानिया, कुसमौर, पंडित दीनदयाल नगर में पिकौरा सानी, जसईपुर, महाराणा प्रताप नगर में दयलापुर, बेलसड़, गौतमबुद्ध नगर में बुधनपुर, लक्ष्मणपुर, रतासी शामिल हैं। शक्तिनगर में नकटीदेई खुर्द, बुजुर्ग, तिनियहवा, पंडूल रोड व टिनिच रोड पर बने घर शामिल हैं। रानी लक्ष्मीबाई नगर में नगर केपी सिंह पुरवा, रानी बाग, नकटी देई बाजार शामिल हैं। मंगल पांडेय नगर में पटखौली बाबू, हरिहरपुर, करनपुर को जोड़ा गया है। डा. अब्दुल कलाम नगर में कप्तानगंज के मुस्लिम टोला, हरिजन बस्ती शामिल है। भगत सिंह नगर में खजुआ, महुआ मिश्र शामिल है। चंद्र शेखर आजाद नगर में रतास उर्फ कप्तानगंज पूरा गांव शामिल है। लगभग 21000 की आबादी इन वार्डों में शामिल है। आनलाइन गूगल मीट के जरिए सुनी गई समस्याएं पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार के सीओ प्रशिक्षु सार्थक सेंगर की अध्यक्षता में एंटी ह्यमेन ट्रैफकिंग यूनिट (एएचटीयू) प्रभारी विभा पांडेय की अगुवाई में एएचटीयू की मासिक समन्वय बैठक हुई। इसमें आनलाइन गूगल मीट द्वारा जनपद के समस्त बाल कल्याण अधिकारी से बात की गई। उन्हें उच्च न्यायालय, शासन एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए उनका अनुपालन करने को कहा गया। बाल कल्याण अधिकारियों की समस्याएं भी सुनी गईं। बैठक में एएचटीयू के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, चाइल्ड लाइन, सीडब्ल्यूसी के सदस्य, बाल संरक्षण अधिकारी व एपीओ आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें