Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतुराज बसंत के स्वागत को सज गई धरा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 22 Jan 2015 10:21 PM (IST)

    बस्ती : एक दिन बाद यानी शनिवार को आने वाले ऋतुराज बसंत के स्वागत में समूची धरा पहले से ही सजकर तैयार

    बस्ती : एक दिन बाद यानी शनिवार को आने वाले ऋतुराज बसंत के स्वागत में समूची धरा पहले से ही सजकर तैयार है। प्रकृति तो मानो उन्माद से भर गई हो। हो भी क्यों न उसका पुनर्जन्म जो हो गया है। श्रावण की हरियाली, शरद के बाद हेमंत और शिशिर में वृद्धा के समान हो चुकी प्रकृति का मानो दोबारा सौंदर्य लौटा आया हो। नवगात, नव पल्लव, नव कुसुम के साथ नवगंध का उपहार देकर इसे विलक्षण बना दिया है। सात फेरे लेते वक्त जिस तरह से युवती का श्रंगार होता है, बसंत ने इसी तरह प्रकृति को सजा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेतों में सरसों के फूलों ने धरती का ऐसा श्रृंगार किया है कि मानो किसी ने सौंदर्य से भरपूर नव युवती के मस्तक पर चंदन हल्दी का टीका लगा दिया गया हो। फूलों का रस चूसती मधुमक्खी देख हर कोई उन्मादित हो रहा है। सभी पेड़ पौधे नव पल्लव से आच्छादित होने लगे हैं। प्रकृति के इस उत्सव में हर कोई भागीदार है। विद्यार्थी वाग्देवी सरस्वती की कृपा पाने को आतुर है तो तमाम युवक, युवतियां इस दिन के निर्वाध लग्न में गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं। नये प्रतिष्ठान या कारोबार शुरू करने की तैयारी भी कई लोगों ने इस पर्व पर की है।

    27 साल बाद आया खास मुहूर्त

    ज्योतिषाचर्य पंडित जय प्रकाश द्विवेदी के मुताबिक इस बार ग्रह नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग बेहद शुभ फलदायी होगा। निर्वाध लग्न के साथ साथ बसंत पंचमी यानी 24 जनवरी को रवि योग भी होने से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया है। इस मुहूर्त में विवाह व अन्य मांगलिक कार्य करना सर्वोत्तम है। सुबह 5:10 बजे से पंचमी तिथि की शुरुआत होगी। जो कि रात 2.35 तक रहेगा। इस दिन पूर्वा भाद्रपद, परिध योग, बव करण को जो संयोग बन रहा है वह इससे पहले 1988 में बना था। इस दिन सुबह 9 बजकर 51 मिनट से 11.14 बजे तक मीन लग्न तथा श्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 11.30 से 12.30 बजे तक है।

    नौनिहाल का विद्यारंभ इसी दिन श्रेयस्कर

    ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंडली कुंडली में अगर विद्या योग नहीं है तो पढ़ने-खिलने में रुचि कम होती है। इस स्थिति में विद्या दोष निवारण के लिए अच्छे मुहूर्त में बच्चे की शिक्षा शुरू करानी चाहिए, जिसके लिए बसंत पंचमी का पर्व श्रेष्ठ है। 24 जनवरी को सुबह 9.51 से 11.14 बजे तक मीन लग्न रहेगा। मीन का स्वामी बृहस्पति है, और बृहस्पति ही विद्या का प्रतिनिधित्व करता है।

    कैसे करें पूजा

    - सरस्वती महाभागे विद्ये कमललोचने,

    विद्या रूपे विशालाक्षि विद्या देहि नमोस्तुते!

    या देवी सर्व भूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता

    नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:!!

    इस दिन प्रात: काल में स्नान-ध्यान के बाद तांबे के पात्र से पवित्र जल चारों ओर छिड़क देना चाहिए। अपने घर के मंदिर या सरस्वती मंदिर में पीले वस्त्र धारण कर सरसों के फूल की माला बनाकर पूर्वाभिमुख या उत्तराभिमुख होकर व्याधि नाश के लिए इस श्लोक का पाठ करने से सर्वथा कल्याण होता है।

    ऐसे करें कुमारी पूजन

    बसंत पंचमी के दो से 10 वर्ष तक की कन्याओं को पीले चावल व पीले पकवानों से भोजन करवाकर उन्हें पीले वस्त्र दान करना चाहिए। इस दिन कुमारियों के पांव धोकर वायव्य कोण से ईशान कोण तक (पश्चिम से तथा उत्तर दिशा के मध्यम कोण) स्वच्छ भूमि पर आसन बिछाकर उन्हें बिठा दें, और गंध पुष्प माला आदि से उनका पूजन करें। तदुपरांत उन्हें भोजन कराएं। भोजन में श्रीखंड, लड्डू, खीर, पीली दाल व शहद का भी यथा संभव समावेश करें।

    इस दिन विशेष दान की महिमा

    बसंत पंचमी के दिन दान करना सर्वोत्तम माना गया है। इस दिन पीले वस्त्रों का दान, सोने के गहने, स्वर्ण निर्मित सरस्वती की प्रतिमा का दान बहुत फलदायी होता है। ब्राहमणों, गरीबों व असहायों को इस दिन दान करने से धन धान्य व विद्या की प्राप्ति की सुलभता बताई गई है। इस दिन चने, जौ, गेहूं के बने आटे से निर्मित पुआ बनाकर पशु पक्षियों को खिलाने से भी पुण्य मिलती है।

    विद्यार्थी रविवार करें सरस्वती आराधना

    मेष और वृश्चिक राशि के छात्र लाल पुष्प विशेषत: गुड़हल, लाल कनेर, लाल गेंदा से आदि से पूजा कर सकते हैं। वृष और तुला राशि वाले श्वेत पुष्पों तथा मिथुन और कन्या राशि के छात्र कमल के पुष्प से आराधना कर सकते हैं। कर्क राशि वाले श्वेत कमल या अन्य श्वेत पुष्प जबकि सिंह राशि के लोग लाल गुड़हल से पूजा करें। धनु और मीन के लोग पीले पुष्प तथा मकर और कुंभ राशि के लोग नीले पुष्प से सरस्वती की आराधना करें।

    comedy show banner
    comedy show banner