अयोध्या के बाबा केशव दास व मोनू का रहा दबदबा
बस्ती। उपनगर के महेश प्रताप इण्टर कालेज में दो दिवसीय विराट दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को क ...और पढ़ें

बस्ती। उपनगर के महेश प्रताप इण्टर कालेज में दो दिवसीय विराट दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को किया गया। जिसका शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह पिंकू ने किया। दंगल में देश के कई प्रांतों के पहलवानों ने दांव आजमाए। अयोध्या के बाबा केशव दास का दबदबा रहा ।
दंगल के मुख्य आयोजक अयोध्या हनुमानगढ़ी के केशव दास व बिहार, पटना के पहलवान योगेन्द्र सिंह के बीच कांटे का संघर्ष रहा। काफी देर तक चली उठापटक में केशव दास ने योगेन्द्र सिंह को धूल चटा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में अयोध्या के मोनू दास ने मध्यप्रदेश के दीपक को जमीन दिखाया व फैजाबाद के बाबर पहलवान ने झासी के बीरू पहलवान को पटखनी दी। झासी के काशीनाथ पहलवान ने गोरखपुर के अनिल को आसमान दिखाया तो दिल्ली के रंजीत सिंह ने बनारस के सुनील को मुंह की खिलाई। अयोध्या के राकेश दास ने दिल्ली के श्यामशेर को चित कर दिया तो अयोध्या के बैजनाथ ने देवरिया के अलाउद्दीन को जमीन पकड़ने पर मजबूर कर दिया।
बस्ती जिले के कुदरहा निवासी पप्पू पहलवान ने जहां अलनपुर के अवजल को धूल फंकाया वहीं बस्ती के ही कृष्णा ने बिहार के शंभू पहलवान को चित कर दिया।
बस्ती के विजय व गाजीपुर के धर्मेद्र, गाजीपुर के संदीप व बनारस के संजय के बीच, पंजाब के काला चीता व गोरखपुर के राज बहादुर के बीच, गोरखपुर के राजेन्द्र सिंह व नेपाल के शंकर थापा के बीच, झासी के प्रेम सिंह व कानपुर के गुड्डू के बीच तथा बनारस के राजन व महराजगंज के जितेन्द्र के बीच बाजी बराबरी पर छूटी। दंगल में पहलवानो का हौसला बढ़ाने के लिये जहां प्रबंधक पिंकू ने 11000 का नकद पुरस्कार दिया वहीं चिकित्सक डा.एनबी सिंह ने 5000 का पारितोषिक विजेता को दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्त, प्रधान शिव कुमार जायसवाल, काग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भूमिधर गुप्त, प्रमोद कुमार सिंह, अजयसेन सिंह, अनिल सिंह, जोखन शर्मा, राम सुभाष वर्मा, राम चन्द्र मिश्र, अमरजीत यादव, शत्रुघ्न प्रसाद शर्मा, जय प्रकाश पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।