Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कसौधन बिरादरी को नहीं मिल रहा पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र

    By Edited By:
    Updated: Mon, 08 Sep 2014 10:42 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बस्ती: जनपद में कसौधन जाति के लोगों को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र नहीं जारी किया जा रहा है। इसे लेकर समूचे समुदाय में आक्रोश व्याप्त है।

    सोमवार को कसौधन महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में इस बिरादरी को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता की अगुवाई में राजेंद्र कसौधन, मुरारी गुप्ता, हनुमान प्रसाद कसौधन, रवि कसौधन, आनंद कुमार गुप्ता, राम प्रसाद कसौधन समेत एक दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान बताया कि प्रदेश के फैजाबाद, अंबेडकर नगर, लखनऊ, बरेली समेत कई जिलों में बिना किसी बाधा के प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है, लेकिन इस जिले में नहीं। ज्ञापन देने से पूर्व धरने की शक्ल में बैठे कसौधन समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह बिरादरी पिछड़ी जाति की क्रम संख्या 38 पर अंकित है, वर्ष 2011 में कसौधनों को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया था। उसी दरम्यान तहसीलदार विजय शंकर तिवारी गोंडा से स्थानान्तरित होकर आए, और उन्होंने कसौधनों को प्रमाण पत्र जारी करना बंद कर दिया। नतीजन इस जिले के कसौधन पिछड़ी जाति के लाभ से वंचित हैं। वक्ताओं ने मांग किया कि कसौधन जाति के लोगों को स्थलीय पूछताछ, शैक्षणिक संस्थाओं, परिवार रजिस्टर, टीसी आदि के आधार पर पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें