सरबजीत की शहादत पर गुस्सा और आंसू
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बस्ती :
पाकिस्तान के कोट लखपत जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत की लाहौर के जिन्ना अस्पताल में हुई मौत के बाद वशिष्ठनगरी में चारों ओर गुस्सा और आंसू दिखा। एक ओर जहां विभिन्न संगठनों ने पाकिस्तान को झंडा फूंक कर रोष जताया वहीं सरबजीत की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ का भी आयोजन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी व युवा कांग्रेस ने अलग-अलग स्थानों पर पाकिस्तान का पुतला जलाया। वहीं दूसरी ओर हिंदू युवा वाहिनी ने गुरुद्वारा कंपनी बाग में शांति पाठ कर सरबजीत की आत्मा के आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने महरीखांवा चौराहा पर पाकिस्तान का पुतला जलाया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम सागर तिवारी, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अजय सिंह गौतम, फणींद्र भूषण पाल, महेश शुक्ल, पुष्कर मिश्र, अखंड प्रताप सिंह, रविंद्र गौतम, प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने सरबजीत की मौत को हत्या करार दिया। कहा कि पाक से भारत को अपने सारे संबंध समाप्त कर लेने चाहिए। पुतला दहन में अभय पाल, गोपाल मद्धेशिया, गजेंद्र सिंह, रामानंद नन्हें, संजय उपाध्याय, आलोक पांडेय, भूपेंद्र सिंह, लक्ष्मी एडवोकेट, बाल गोविंद राकेश गोसाई आदि मौजूद रहे।
भारतीय युवा कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के लोकसभाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में गुरुगोविंद सिंह चौक पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि यह हत्या मानवाधिकार व मानवता पर कलंक है। पाक के विरोध में नारा लगाया।
इस अवसर पर अभिषेक शुक्ल, सरदार सरबजीत सिंह, अमृत पाल सिंह आदि मौजूद रहे। शोक सभा में विद्यालय के सभी छात्र, प्रधानाचार्य, शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
कंपनी बाग में शांति पाठ
शाम तीन बजे हियुवा व सिख समुदाय ने सामूहिक रूप से गुरुद्वारा कम्पनी बाग में एकत्रित हुए। तीन बजे से शांति पाठ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पाक हुक्मरानों ने षड्यंत्र कर सरबजीत की हत्या कराई है। पाक जेल में हमले जैसा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे पर भारत सरकार के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री ने इस मामले में चुप्पी ने उनकी कलई खोल दी है। ऐसे में नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस अवसर पर हियुवा के जिलाध्यक्ष अज्जू हिन्दुस्थानी, नंदीश्वर दत्त ओझा, त्रिलोचन सिंह, सुखवीर सिंह, मनप्रीत सिंह, हरभजन सिंह, सिंपल सिंह, रिंकू सिंह आदि उपस्थित रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।