छिन गया दिन का चैन बर्बाद हुई रात
...और पढ़ें

बस्ती : आम शहरी के लिए बिजली सुख अब ख्वाब और ख्याल में ही रह गया है। नियमित कटौती के बदले गए समय ने दिन का चैन तो छीना ही है, रात की नींद भी बर्बाद कर दी है। उस पर बेरहम मौसम, हर किसी के सब्र का इम्तहान लेने पर आमादा है। कटौती ने पिछले तीन दिनों से इंतहा कर रखी है।
मौसम का तीखा तेवर शबाब पर है। फिर तो शहर से लेकर गांव तक बिजली की जरूरत सभी महसूस कर रहे हैं। गर्मी के चलते मांग भी बढ़ गई है। फिर तो हाथ खड़ा करने में माहिर विद्युत विभाग ने इस बार फिर दगा दिया। दिन तो दिन रात में भी लोगों को चैन की नींद नहीं सोने दे रहा है। पिछले तीन दिनों में जहां मौसम में गरमाहट बढ़ी है वहीं विद्युत आपूर्ति ठहरने लगी है। ऐसे में ग्रिड से तो अच्छी खासी आपूर्ति मिली मगर यहां की हालत बेहद खराब रही। दिन भर बिजली आती जाती रही तो यह क्रम पूरी रात जारी रहा। नतीजतन दिनचर्या भी प्रभावित हो गई।
क्या है रोस्टिंग व इमरजेंसी रोस्टिंग
रोस्टिंग यानी कटौती। ग्रिड से उत्पादन प्रभावित होने के कारण इसे नियमित रूप से प्रभावी किया गया है।
जबकि इमरजेंसी रोस्टिंग उत्पादन कम होने से अचानक फ्रिवेंसी डाउन होने पर लखनऊ से विशेष रोस्टिंग के निर्देश दिए जाते हैं। इसकी समय सीमा तय नहीं होती।
नया शेड्यूल
पावर कारपोरेशन ने जिले में कटौती का नया शेड्यूल तय कर दिया है। इसके अनुसार शहरी क्षेत्र में दोपहर बारह बजे से चार बजे तक तथा रात एक बजे से भोर में चार बजे तक शेड्यूल कटौती का समय तय किया गया है। इस कटौती के अलावा इमरजेंसी कटौती का कोई समय नहीं है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।