Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत में शादी का झांसा देकर युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर शादी से किया इन्कार

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 09 Aug 2021 07:47 PM (IST)

    Misdeed a minor girl in Pilibhit पीलीभीत जनपद के पूरनपुर क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।इसके बाद किशोरी के दो ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच।

    बरेली, जेएनएन।Misdeed a minor girl in Pilibhit : पीलीभीत जनपद के पूरनपुर क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।इसके बाद किशोरी के दो माह की गर्भवती होने पर शादी से इन्कार कर दिया।इस पर किशोरी और उसके परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर क्षेत्र से सटे देहात के एक मुहल्ला निवासी एक महिला की बेटी को पड़ोस के ही युवक ने आठ माह पहले शादी के झांसे में ले लिया और अपने घर बुलाकर उससे शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए। युवक ने दुष्कर्म की अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए। युवक फोटो और अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने लगा।

    बेटी के दो माह की गर्भवती होने की बात जब उसकी मां को पता चली तो वह 14 अगस्त को युवक के घर निकाह करने की बात करने पहुंची। इस पर युवक और उसके स्वजनों ने दहेज की मांग की और निकाह करने से साफ इन्कार कर दिया। शिकायत करने पर मां बेटी को जान से मार कर गायब करने की भी धमकी दी। महिला ने बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मुजाहिद, शराफत, मुजाहिद की मां, मोहम्मद शाहिद, नजाकत, सरताज के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    मनमाफिक दहेज न मिलने पर रिश्ता तोड़ा : एक युवक के परिवार वालों ने मंगनी की रस्म पूरी हो जाने के बाद अचानक दहेज की मांग बढ़ा दी। जब इसमें असमर्थता जताई गई तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। आरोप है कि मारपीट भी की गई। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में शाहजहांपुर जनपद के थाना बंडा क्षेत्र के ग्राम ररुआ निवासी बारी खान की बेटी फराना की शादी का रिश्ता फरहान पुत्र सरदार खान निवासी ग्राम मीरपुर वाहनपुर थाना बीसलपुर के साथ तय हुआ था। तीन माह पूर्व मंगनी की रस्म भी मीरपुर वाहनपुर में की गई थी।

    मंगनी के समय 70 हजार रुपये फरहान के खाते में तथा 31 हजार रुपया नकद दिया गया था। अब फरहान तथा उसके घर के लोग कार तथा 5 लाख रुपये की और मांग करने लगे। मांग पूरी न करने पर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। इसी सिलसिले में कुछ दिन पूर्व युवती तथा उसकी मां बस द्वारा बीसलपुर आई थीं। ईदगाह चौराहे पर जैसे ही उतरी वैसे ही मीरपुर निवासी फरहान सहित सभी लोगों ने उनके व उनकी बेटी के साथ मारपीट की। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज हो गया है। विवेचना कराई जा रही है।