Shahjahanpur News: सत्याग्रह एक्सप्रेस में महिला ने बच्ची को दिया जन्म, चलती ट्रेन में कराया गया प्रसव
Baby girl born in train आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस में सीतापुर निवासी अमन मिश्रा अपनी गर्भवती पत्नी श्रद्धा मिश्रा के साथ सफर कर रहे थे। दंपती गाजियाबाद से S-2 कोच में सवार हुए थे। बरेली से ट्रेन निकलने के बाद श्रद्धा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई।

शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। Woman delivery in train: एंबुलेंस में प्रसव के मामले तो आए दिन आते रहते हैं लेकिन, शुक्रवार रात शाहजहांपुर में ट्रेन में प्रसव का मामला सामने आया। चलती ट्रेन में शुक्रवार रात बरेली- शाहजहांपुर के बीच एक महिला यात्री ने बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा की बेहतर देखभाल के लिए आरपीएफ ने दोनों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।
आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस में सीतापुर निवासी अमन मिश्रा अपनी गर्भवती पत्नी श्रद्धा मिश्रा के साथ सफर कर रहे थे। दंपती गाजियाबाद से S-2 कोच में सवार हुए थे। बरेली से ट्रेन निकलने के बाद श्रद्धा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। टीटीई ने कंट्रोल को सूचना दी, लेकिन तब दर्द बढ़ने पर कोच में मौजूद महिला यात्रियों ने श्रद्धा का प्रसव कराया।
उन्होंने बच्ची को जन्म दिया। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार शर्मा ने शाहजहांपुर जंक्शन पर ट्रेन रुकने पर महिला व उनकी नवजात बेटी को बेहतर देखभाल के लिए एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कालेज भिजवाया। महिला का यह दूसरा बच्चा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।