Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली के चौबारी मेले में पकड़ा गया वन्यजीव व्यापारी, मानीटर लिजर्ड को उबालकर बेच रहा था तेल

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Mon, 22 Nov 2021 08:57 AM (IST)

    Forest Department Action in Bareilly रामगंगा तट के पास लगने वाले चौबारी मेले में वन्यजीवों को बेचने का भी काम कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा था। सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फार एनिमल द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

    Hero Image
    बरेली के चौबारी मेले में पकड़ा गया वन्यजीव व्यापारी, मानीटर लिजर्ड को उबालकर बेच रहा था तेल

    बरेली जेएनएन। Forest Department Action in Bareilly : रामगंगा तट के पास लगने वाले चौबारी मेले में वन्यजीवों को बेचने का भी काम कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा था। सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फार एनिमल द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जानकारी पर वन विभाग की टीम ने कैंट पुलिस के साथ छापेमारी की। जिसमें एक अभियुक्त के पास से 14 जीवित मानीटर लिजार्ड (गोह) बरामद हुई। वन विभाग ने आरोपित के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली के रेंजर वैभव चौधरी ने बताया कि पीपुल्स फार एनिमल के प्रभारी धीरज पाठक और नगर प्रभारी विक्रांत के साथ वन विभाग और कैंट पुलिस ने एक साथ चौबारी मेले में छापेमारी की। जहां वन्यजीव को उबालकर उनका तेल बेचने वाले चरन सिंह निवासी गोविंदनगर थाना कटघर मुरादाबाद को गिरफ्तार किया।

    उसके पास से वन विभाग की टीम को 14 मानीटर लिजर्ड (गोह) जीवित मिले। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कैंट पुलिस के सुपुर्द किया गया है। सोमवार को मिले मानीटर लिजर्ड को कोर्ट में पेश कर रिलीविंग आर्डर लेकर वीडियोग्राफी करते हुए जंगल में छोड़ा जाएगा।

    क्या है मानिटर लिजार्ड (गोह)

    मानिटर लिजार्ड को गोह भी कहते हैं। मगरमच्छ की तरह दिखने वाला छाेटा जानवर हाेता है। यह छिपकली से बड़ा होता है। दलदली इलाकों में मिलने वाला यह जीव सांप की तरह जीभ लपलपाता है।

    तेल, अंग व प्रजनन अंग है कीमती

    मानिटर लिजार्ड का तेल, अंग व प्रजनन अंग सभी का व्यापार होता है। तेल दर्दनाशक तो अंग तंत्र-मंत्र के लिए प्रयोग करने का दावा किया जाता है। यही नहीं इसके प्रजनन अंग को मर्दाना ताकत बढ़ने में भी इस्तेमाल करने के नाम से बेचा जाता है।