Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wildlife News : बरेली में घर के बाहर बंधी बकरी काे तेंदुए ने बनाया निवाला, ग्रामीणाें में मचा हड़कंप

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Wed, 23 Jun 2021 07:56 AM (IST)

    Wildlife News मीरगंज के शाही क्षेत्र के गांव प्रेमपुर में सोमवार रात को घर के बाहर बंधी बकरी को तेंदुआ ने अपना निवाला बना लिया। घर के बाहर सो रहे धनसिंह ने तेंदुआ को बकरी का शिकार करते देख शोर मचाया। जिस पर तेंदुआ मौके से भाग गया।

    Hero Image
    Wildlife News : बरेली में घर के बाहर बंधी बकरी काे तेंदुए ने बनाया निवाला, ग्रामीणाें में मचा हड़कंप

    बरेली, जेएनएन। Wildlife News : मीरगंज के शाही क्षेत्र के गांव प्रेमपुर में सोमवार रात को घर के बाहर बंधी बकरी को तेंदुआ ने अपना निवाला बना लिया। घर के बाहर सो रहे धनसिंह ने तेंदुआ को बकरी का शिकार करते देख शोर मचाया। जिस पर तेंदुआ मौके से भाग गया। मंगलवार सुबह सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को कांबिंग के दौरान तेंदुआ के पगचिन्ह मिले। जिसके बाद सभी से सावधान रहने व ग्रुप में घरों से बाहर निकलने की अपील वन विभाग ने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धन सिंह ने बताया कि उनके घर के बाहर आधा दर्ज बकरियां बंधी हुई थी। देर रात बकरी के मिमयाने की तेज आवाज सुनकर उनकी आंखे खुल गई। देखा तो एक तेंदुआ बकरी की गर्दन मुंह से पकड़े हुए खींचता हुआ खेतों की ओर ले जा रहा था। शोर मचाने पर काफी ग्रामीण कुछ ही देर में वहां इकट्ठा हो गए। लाठी-डंडों के साथ ग्रामीणों ने पीछा किया तब तक वह शिवानी के खेत में बकरी का शिकार कर चुका था।

    खेत में केवल बकरी के कुछ अवशेष खेत में इधर उधर पड़े थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देररात कांबिंग की। ग्रामीणों का कहना है कि कांबिंग के दौरान तेंदुआ की गुर्राने की आवाज सुनाई दी। वहीं दोबारा तेंदुआ ने दोबारा रात दो बजे रामस्वरूप के घर में बंधी बकरी पर अज्ञात जानवर ने हमला कर दिया। रामस्वरूप की पत्नी चंद्रवती ने शोर मचाना शुरू किया तो सभी ग्रामीण उनके घर की ओर दौड़े। शोर सुनकर तेंदुआ नुमा जानवर जंगल की ओर भाग गया।

    जानकारी पर मंगलवार सुबह वन विभाग से रेंजर संतोष कुमार सिंह वन दरोगा नेत्रपाल, सत्यपाल, टीकाराम गांव पहुंचे और कांबिंग की। जहां खेतों में तेंदुआ के पगचिन्ह देख सभी से ग्रुप में घरों से बाहर निकलने की अपील की।