Bareilly News : कौन है अभिनेता मुकेश जे भारती, जो रैडिसन बरेली के बने Brand Ambassador
Actor Mukesh J Bharti Brand Ambassador News मुकेश जे भारती बरेली में जन्मी वो शख्सियत हैं। जो मार्शल आर्ट के जरिए ग्लैमर की दुनिया मेें पहुंचीl जिसके ...और पढ़ें

बरेली, जागरण संवाददाता। Actor Mukesh J Bharti Brand Ambassador News : रैडिसन होटल (Radison Hotel) ने अभिनेता मुकेश जे भारती काे रैडिसन बरेली का ब्रांड एंबेसडर बनाया हैं। जिसके बाद वह देश भर में अपने उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए लिए टीवीसी, प्रिंट, डिजिटल पर अपना एकीकृत प्रचार अभियान शुरू कर चुकी हैं।
ऐसे मेें अब आपके जेहन में यह सवाल कौंध रहा होगा कि आखिर कौन हैं अभिनेता मुकेश जे भारती और इनका क्या है बरेली से नाता? तो आइए हम बताते है आपको है कि अभिनेता मुकेश जे भारती है कौन?
मुकेश जे भारती बरेली में जन्मी वो शख्सियत हैं। जो मार्शल आर्ट (Marshal Art) के जरिए ग्लैमर की दुनिया मेें पहुंचीl जिसके बाद वह बतौर अभिनेता बालीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में आए। मुकेश जे भारती, जिन्हें आखिरी बार 'काश तुम होते, मौसम इकरार के दो पल प्यार के और प्यार में थोड़ा ट्विस्ट' में देखा गया था, वह जल्द ही पर्दे पर फिर नजर आएंगे।
सी-60 और बैंड बजा बरेली में नजर आएंगे मुकेश
मुकेश जे भारती जल्द ही रुपहले पर्दे पर एक बार फिर नजर आएंगे। जिसके लिए वह जल्द ही सी-60 और बैंड बजा बरेली में फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। मुकेश जे भारती के अनुसार सी-60 एक बायोपिक फिल्म है। जो आरबीआई (RBI) के एडवाइजर व डायरेक्टर के साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस चीफ (Former ATS Chief) केपी रघुवंशी के जीवन पर आधारित हैं।
यह फिल्म महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस चीफ केपी रघुवंशी के उस ऑपरेशन पर बन रही हैं। जिसमें उन्हें नक्सलियों के सफाए की कमान सौपी गई थी। इसी ऑपरेशन के दौरान केपी रघुवंशी ने सी-60 का कांसेप्ट तैयार कर उस पर काम किया था। जो आम आदमी को कमांडाे के रूप में परिवर्तित करने की कहानी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।