Rohilkhand University News: प्राइवेट फार्म भरते समय अब महाविद्यालय की जगह भरा जाएगा जिले का नाम
विवि में हुई परीक्षा समिति की बैठक में प्राइवेट फार्म भरे जाने की स्थिति स्पष्ट कर दी गई। बैठक में स्पष्ट किया गया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के प्राइवेट फार्म (व्यक्तिगत फार्म) भरते समय छात्रों से महाविद्यालय का चयन न कराकर उनके ऐच्छिक जिले का चयन कराया जाएगा।

जासं, बरेली : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्राइवेट परीक्षा फार्म जल्द ही जारी करने जा रहा है। फार्म जारी करने से पहले कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में कुलपति कार्यालय के समिति कक्ष में परीक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सबसे पहले पिछली बैठक 11 जून 2021 के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया। वहीं सत्र 2021-22 के लिए परीक्षाओं को सूचिता पूर्ण संपन्न कराने हेतु विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही बैठक में व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरवाने का निर्णय लिया गया। वहीं परीक्षा समिति द्वारा अनुचित साधन में लिप्त महाविद्यालयों को तीन वर्ष तक परीक्षा कराने से विरक्त किए जाने का अनुमोदन किया गया।
विवि में गुरुवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में प्राइवेट फार्म भरे जाने की स्थिति स्पष्ट कर दी गई। जल्द ही अब विवि शेड्यूल जारी करेगा। बैठक में स्पष्ट किया गया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के प्राइवेट फार्म (व्यक्तिगत फार्म) भरते समय छात्रों से महाविद्यालय का चयन न कराकर उनके ऐच्छिक जिले का चयन कराया जाएगा। छात्रों को महाविद्यालय का आवंटन न करके सीधे परीक्षा केंद्र का आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा छात्रों से प्राइवेट परीक्षा फार्म के परीक्षा शुल्क के साथ में पूर्व में निर्धारित अग्रसारण शुल्क स्नातक स्तर पर 40 रुपये तथा परास्नातक स्तर पर 60 रुपये ले लिया जाए।
अग्रसारण शुल्क को वित्त विभाग द्वारा परीक्षा विभाग के सत्यापन के आधार पर संबंधित परीक्षा केंद्र को हस्तांतरित कर दिया जाए। इसके अलावा अगर अपरिहार्य कारण से परीक्षा केंद्र परिवर्तित किया जाता है तो प्रथमवार में आवंटित परीक्षा केंद्र को ही उसका मूल परीक्षा केंद्र माना जाएगा। बैठक में सचल दल ने जिन परीक्षा केंद्रों में नकल पकड़ी गई उन केंद्रों को डिबार करते हुए इन केंद्रों में तीन साल तक परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने पर सहमति दी। परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद, कुलसचिव डा. राजीव कुमार, प्रो. संजय मिश्रा, प्रो. एसके पांडेय, डा. गौरव राव, प्रो. विनय रिसीवाल, डा. स्वदेश सिंह, डा. वीरेंद्र सिंह, डा. मुकेश कुमार, प्रो. अर्चना सिंह एवं डा. सुधीर कुमार उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।