Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली के कॉलेज में नाखून, बाल व ड्रेस चेक की तो पुलिस के पास पहुंचे छात्र, पढ़िए आगे क्या हुआ

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2022 12:40 PM (IST)

    Bareilly Gauri Shankar Inter College News बरेली के इंटर काॅलेज के छात्र उस समय भड़क गए।जब कॉलेज प्रशासन ने उनके नाखून बाल ड्रेस आदि चेक करना शुरू किया।छात्र पुलिस के पास पहुंच गए।जिसके बाद शिक्षक भी उनके पीछे पहुंच गए।

    Hero Image
    बरेली के कॉलेज में नाखून, बाल व ड्रेस चेक की तो पुलिस के पास पहुंचे छात्र, पढ़िए आगे क्या हुआ

    बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly Gauri Shankar Inter College News : बरेली के एक काॅॅलेज में नाखून, बाल, ड्रेस चेक की गई तो छात्र भड़क गए। वह काॅॅलेज प्रशासन की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचे। जिनके पीछे काॅॅलेज के शिक्षक भी पहुंच गए।वह छात्रों को समझा बुझाकर वापस कॉलेज ले आए। काॅॅलेज प्रशासन का कहना है कि छात्र बिना यूनिफार्म (Uniform) के कॉलेज आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली के सिरौली क्षेत्र के गांव गुलडिया स्थित गौरी शंकर इंटर कालेज (Inter College) के विद्यार्थी अनुशासन में काॅॅलेज नहीं पहुंचे। काॅॅलेज प्रबंधन के कई बार समझाने के बाद भी जब विद्यार्थी नहीं माने तो बुधवार को बिना यूनिफार्म, बढ़े हुए बालों के अलावा नाखूनों की लंबाई पर शिक्षकों ने उन्हें डांटा।

    इस पर छात्र भड़क गए और पास की बड़ा गांव पुलिस चौकी (Police Choki) पर शिकायत करने पहुंच गए। हालांकि मौखिक शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। शिक्षक चौकी पहुंचे और छात्रों को समझा कर कालेज ले आए। छात्रों का कहना था कि नाखून व बाल देखने की परंपरा दशकों पुरानी है।

    ऐसे में सब के सामने इन बातों को लेकर व्यंग्य करना उचित नहीं है। प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा का कहना है कि बिना ड्रेस के आए थे जब उनको टोका गया तो कहने लगे कि हम ऐसे ही रहेंगे, क्या कर लोगे इसलिए उन्हें काॅॅलेज से बाहर जाने को कहा गया था।