शादी के मंडप में रिश्तेदारों के बीच हो रही थी हंसी-ठिठोली, जीजा के मजाक पर साले ने घोंप दिया चाकू, मच गई अफरातफरी
बरेली में शादी के मंडप में जीजा-साले के बीच हुआ मजाक हत्या में बदल गया। शराब के नशे में जुनैद नामक साले ने मजाक से गुस्सा होकर अपने जीजा शानू के पेट में चाकू घोंप दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी जुनैद को हिरासत में ले लिया है। मृतक के भाई की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जागरण संवाददाता, बरेली। अक्सर आपने देखा होगा कि शादी-विवाह में मजाक होता रहता है। बरेली में ऐसा ही मजाक हत्या में बदल गया। मंडप में जीजा साले के बीच मजाक हुई तो साले को गुस्सा आ गया। उसने घर से चाकू मंगाई और जीजा के पेट में घोंप कर हत्या कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने साले को हिरासत में ले लिया है। स्वजन के शिकायती पत्र पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है।
बहेड़ी के नूरी नगर निवासी शानू उर्फ शोएब रिश्तेदारी के एक मंडप समझ में शामिल होने के लिए मधुर मिलन बैंक्विट हाल गए थे। वहां पर उनके मौसेरे भाई का साल (मौसेरा साला) जुनैद भी आया हुआ था। जुनैद ने शराब पी हुई थी।
शानू ने जीजा साले के रिश्ते है हवाला देकर मजाक शुरू कर दिया जो जुनैद को नागवार गुजरी। पहले तो दोनों में मड़प में ही झगड़ा हो गया। दोनों के बीच रिश्तेदारों ने समझौता करा दिया।
मगर जुनैद के सिर पर खून सवार था, वह घर गया और चाकू लेकर आ गया। जब शानू बाहर आया तो जुनैद उसे बैंक्विट हाल की साइड में ले गया और चाकू गोदकर हत्या कर दी।
मृतक के बड़े भाई जुल्फिकार के शिकायती पत्र पर जुनैद समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है। आरोपित पुलिस की हिरासत में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।