Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमें चाहिए पार्किंग : पार्किंग मांग रहा है सुभाष नगर का बाजार Bareilly News

    By Abhishek PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 11 Sep 2019 09:23 AM (IST)

    वाहनों की भरमार सुबह से ही शुरू हो जाती है। इसके बाद चौड़ा रोड संकरी गली में तब्दील हो जाता है। इस वजह से अधिकांश ग्राहक अब उस बाजार में जाने से भी घब ...और पढ़ें

    Hero Image
    हमें चाहिए पार्किंग : पार्किंग मांग रहा है सुभाष नगर का बाजार Bareilly News

    बरेली, जेएनएन : स्मार्ट सिटी में नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं देने का दावा करने वाला नगर निगम। कई जगह खाली पड़ी सरकारी जमीन। इसके बाद भी अधिकांश बाजार पार्किंग विहीन हैं। इसका खामियाजा दुकानदारों के साथ ग्राहकों को भी उठाना पड़ रहा है। दोनों ही जाम से जूझते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात सुभाष नगर इलाके की करें तो यहां पर मौजूद पुराने बाजार में 300 सौ से ज्यादा दुकानें हैं और उससे ज्यादा संख्या में व्यापारी और उनके कर्मचारी आते हैं। वाहनों की भरमार सुबह से ही शुरू हो जाती है। इसके बाद चौड़ा रोड संकरी गली में तब्दील हो जाता है। इस वजह से अधिकांश ग्राहक अब उस बाजार में जाने से भी घबराते हैं। इससे दुकानदार काफी मायूस हैं। दुकानदारों का कहना है कि पार्किंग बनवाने के लिए वह कई बार नगर निगम गए और जिम्मेदारों से मांग भी उठाई लेकिन, हर बार उनको निराशा ही मिली।

    पार्किंग बना नहीं रहे, वसूलते हैं जुर्माना

    सुभाष नगर बाजार या फिर उसके आसपास प्रशासन की ओर से पार्किंग के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। ऐसे में कोई दुकानदार या फिर ग्राहक बाजार के बाहर अपने वाहन को खड़ा कर दे तो यातायात महकमा तुरंत उनके वाहन को उठाकर जुर्माना वसूलता है।

    बाजार में प्रमुख संस्थान

    सुभाष नगर बाजार में तीन स्कूल, तीन धार्मिक स्थल हैं तो सभी जरूरी सामान इस बाजार में मिलता है। यहां एक अस्पताल भी है जिस वजह से बाजार के अलावा भी यहां तमाम लोगों का आना जाना रहता है।

    यहां बन सकती है पार्किंग

    बाजार के पास में रेलवे फील्ड पड़ा है। करीब डेढ़ बीघे के इस फील्ड में प्रशासन चाहे तो रेलवे से बात कर यहां पर पार्किंग बना सकता है।

    जरा इनकी भी सुनें 

    यहां पर आसपास पार्किंग के लिए कोई जमीन नहीं है। बाजार के बाहर एक बड़ा फील्ड रेलवे का है जिसमें पार्किंग बनाई जा सकती है। - विश्वजीत वैश्य, दुकानदार

    पार्किंग तो बड़ी समस्या है इसके अलावा कुछ ने अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर लिया है जिससे समस्या और बिगड़ रही है। - अवधेश वाजपेयी, दुकानदार

    खन्ना बिल्डिंग के सामने पड़ी जमीन में पार्किंग बन सकती है। पार्किंग न होने से दिन भर यहां जाम लगा रहता है। - रविंद्र कुमार बजाज, दुकानदार

    पार्किंग यहां बहुत जरूरी है। दुकानदार जाम की वजह से परेशान हैं तो ग्राहक भी आना नहीं चाहते हैं। - वीरेंद्र सिंह, राहगीर