Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Water Crisis in Hospital : जिला अस्पताल में पानी का संकट, भटक रहे मरीज व तीमारदार

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 05:56 PM (IST)

    Water Crisis in Hospital जिला अस्पताल में इन दिन पेयजल की समस्या बनी हुई है। लाखों की लागत से बनी अस्पताल की इमरजेंसी में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक व अन्य स्टाफ समेत मरीजों तीमारदारों काे पानी के लिए भटकना पड़ता है।

    Hero Image
    Water Crisis in Hospital : जिला अस्पताल में पानी का संकट, भटक रहे मरीज व तीमारदार

    बरेली, जेएनएन। Water Crisis in Hospital : जिला अस्पताल में इन दिन पेयजल की समस्या बनी हुई है। लाखों की लागत से बनी अस्पताल की इमरजेंसी में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक व अन्य स्टाफ समेत मरीजों के साथ आए तीमारदारों के लिए पानी के लिए भटकना पड़ता है। अस्पताल में कहने को तो आरओ लगा है, लेकिन वह भी सफेद हाथी साबित हो रहा है। आरओ में लगी चार टोंटियों में से दो टोंटियां लंबे अरसे से खराब पड़ी है। दो टोंटी सही भी हैं उनमें भरपूर पानी नहीं आता। तीमारदारों को बाजार से बोतलबंद पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल परिसर में लगे लगभग आधा दर्जन से अधिक इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हैं। जिनमें अधिकांश अर्से से खराब पड़े हैं। अस्पताल में एक आरओ भी लगा है। जो अक्सर खराब रहता है। इस समय भी आरओ की दो टोंटियों से पानी नहीं आ रहा है। जो दो टोंटी सही भी हैं उनमे नाममात्र को पानी आता है। जिससे लोगों का गला तर तो हो सकता है, लेकिन प्यास नहीं बुझ सकती। पेयजल की सबसे विकराल समस्या जिला अस्पताल की नवनिर्मित इमरजेंसी की है। जहां पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं हैं। जिससे इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों व अन्य स्टाफ, सुरक्षाकर्मियों समेत मरीजों के साथ आए तीमारदारों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। अस्पताल में पेयजल समस्या को दूर कराने के लिए जिम्मेदार कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।

    स्टाफ व मरीजों को पेयजल की कोई समस्या न हो , इसके लिए इमरजेंसी में जल्द ही शुद्व पेयजल की व्यवस्था करा दी जाएगी। खराब पड़े आरओ व हैंडपंपो को भी शीघ्र दुरूस्त करा दिया जाएगा। - डा. विजय बहादुर राम, सीएमएस , जिला अस्पताल

     अस्पताल में लगे अधिकांश हैंडपंप खराब हैं। जो हैंडपंप चालू हैं उनके पानी में पीलापन है। जिससे हैंडपंप के पानी पीने से बीमार होने की आशंका बनी रहती है।रमेश, संविदा कर्मचारी, जिला अस्पताल