Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्टाचार में लिप्त रेलवे इंजीनियरों की तलाश में विजिलेंस, 31 जनवरी तक मुख्यालय को सौंपेगी रिपोर्ट

    By Sant ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jan 2021 05:19 PM (IST)

    भ्रष्टाचार में संलिप्त रेलवे इंजीनियरों की स्थानीय स्तर पर पड़ताल शुरू हो गई है। रेलवे विजिलेंस टीम ने कई साल से एक ही पद पर जमे पूर्वोत्तर उत्तर रेलव ...और पढ़ें

    Hero Image
    विजिलेंस के लोग परिवार के नाम बनाई गई संपत्ति की भी जांच कर रहे हैं।

     बरेली, जेएनएन। भ्रष्टाचार में संलिप्त रेलवे इंजीनियरों की स्थानीय स्तर पर पड़ताल शुरू हो गई है। रेलवे विजिलेंस टीम ने कई साल से एक ही पद पर जमे पूर्वोत्तर, उत्तर रेलवे के इंजीनियरों की गोपनीय तरीके से जांच शुरू कर दी है। टीम के सदस्य इस दौरान अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति के अलावा अन्य संसाधनों की भी जांच करेंगे। अफसरों के मुताबिक विजिलेंस टीम 31 जनवरी तक जांच करके पूरी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप देगी। दिल्ली में रेलवे इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय स्तर पर भी विजिलेंस टीम सक्रिय हो गई है। इसके सदस्यों ने इंजीनियरों के कारनामों की जांच अपने स्तर से शुरू की है। विजिलेंस के लोग परिवार के नाम बनाई गई संपत्ति की भी जांच कर रहे हैं। ऐसे में परिवार के नाम संपत्ति बनाने वाले भी फंसेंगे। इज्जतनगर मंडल में विजिलेंस के लोग ट्रैकमैनों को बंगले व कार्यालयों में लगाए जाने वाले मामलों की भी जांच करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली : उत्तर रेलवे ने दिल्ली से लखनऊ रुट में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की तैयारी की है। इसका ट्रायल भी पूर्व में किया जा चुका है। अधिकारियों के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा तो अब अधिकतम 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार तक ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। रेलवे इससे पहले ट्रैक के दोनों ओर पांच-पांच फीट की दीवार बनवाएगा। जिससे आबादी वाले क्षेत्र में कोई दिक्कत न हो सके। मुरादाबाद मंडल ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के मुतबाकि बरेली सेक्शन में बिलपुर, सीबीगंज, पितांबरपुर, बाकरगंज, सुभाषनगर में ट्रैक के दोनों ओर दीवार खड़ी की जानी है। क्योंकि यह क्षेत्र आबादी वाले हैं। जबकि इज्जतनगर मंडल ने यह व्यवस्था पहले से ही अपने यहां कर रखी है। मंडल की ओर से बरेली सिटी से लेकर एयरफोर्स तक दीवार खड़ी करा दी है। इसके अलावा लोग ट्रैक पार न कर सके इसके लिए रेलिंग भी लगाई गई है। डीआरएम मुरादाबाद तरुण प्रकाश के मुताबिक रेलवे स्टेशन के आसपास आबादी वाले एरिया में पांच-पांच फीट की दीवार खड़ी की जानी है। इस कार्य के दौरान रेलवे की जमीन पर काबिज लोगों को भी हटाया जाएगा।