Rajendra Prasanna: बांसुरी की स्वरलहरियों से गूंज उठा पीलीभीत का विद्या मंदिर
Rajendra Prasanna पीलीभीत में बांसुरी वादन कार्यक्रम में दूसरे दिन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित राजेंद्र प्रसन्ना ने तबला वादक देव ज्योति व बाल बांसुरी वादक सम्यक पाराशरी के साथ प्रस्तुति दी। बच्चे राम सिया राम सिया दोहराकर संगीत की स्वरलारियों में डूब गए।

पीलीभीत, जागरण संवाददाता: बांसुरी वादन कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार सुबह शहर के चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित राजेंद्र प्रसन्ना ने तबला वादक देव ज्योति व बाल बांसुरी वादक सम्यक पाराशरी के साथ प्रस्तुति दी।
स्पिक मैके के तत्वाधान में आयोजित बांसुरी वादन कार्यक्रम की श्रृंखला में मंगलवार की सुबह विद्या मंदिर का कैंपस बांसुरी की धुन गूंजायमान हो उठा। विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र अग्रवाल, अतिथि डा. प्रणव शास्त्री, सूर्यकांत शंखधार व प्रधानाचार्य चंद्रभान शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूली छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
पंडित प्रसन्ना ने राग अहीर भैरव के साथ सुबह के कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद हरिगुण गाते भजन की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। स्कूली बच्चों ने मेरा देश सलोना है गीत की प्रस्तुति दी जिस पर पंडित राजेंद्र प्रसन्ना ने बांसुरी बजाकर देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। बांसुरी की धुन का रस घुला तो स्कूल के बच्चों व पंडित जी ने मिलकर कई गीतों को सुर दिया।
आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वत्रंतता का अमृत उत्सव मिलकर सभी मनाएं भारत माता के चरणों में अपना शीश झुकाएं शीर्षक गीत प्रस्तुत किया गया जिसे हाल में बैठे सभी बच्चों ने मिलकर गाया। पंडित राजेंद्र प्रसन्ना ने कार्यक्रम का समापन रामधुन के साथ किया। सभी बच्चे राम सिया राम सिया दोहराकर संगीत की स्वरलारियों में डूब गए।
कार्यक्रम में स्पिक मैके के जिला समन्वयक संजीव पाराशरी, अवनेश कौशिक, शिक्षक प्रशांत सक्सेना, कृष्ण कुमार शर्मा, विनोद दीक्षित, चांदनी राम वर्मा, लोकेश कुमार, मनु कृष्ण, संजीव गोस्वामी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।