शाहजहांपुर में कटरा से सपा प्रत्याशी का भड़काऊ भाषण देते वीडियो वायरल, बोले- वीडियो से की गई छेड़छाड़
सपा अधिवक्ता सभा के महासचिव कांट निवासी अधिवक्ता अवधेश कुमार मिश्र की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में सपा प्रत्याशी का वीडियो एडिट करके फर्जी तरीके से ...और पढ़ें

बरेली, जेएनएन। इस चुनावी मौसम में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कुछ लोगों ने बुधवार को कटरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक राजेश यादव का वीडियो वायरल कर दिया। जिसमें उनको एक सभा में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते दिखाया गया। वीडियो में दिखाया गया है की पूर्व विधायक एक वर्ग विशेष के लोगों को दौड़ा दौड़ा कर मारन की बात कह रहे हैं। जानकारी मिलते ही सपा प्रत्याशी ने इसका मूल वीडियो जारी किया। सपा अधिवक्ता सभा के महासचिव ने इस मामले में छह नामजद व कुछ अन्य लोगों पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सपा अधिवक्ता सभा के महासचिव कांट निवासी अधिवक्ता अवधेश कुमार मिश्र की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में सपा प्रत्याशी का वीडियो एडिट करके फर्जी तरीके से इंटरनेट मीडिया पर चलाने व उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में पुलिस ने अमन सिंह, राहुल प्रताप, अक्षय सिंह परमार, अर्नुज सिंह, अतुल सिंह व कुछ अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं सपा प्रत्याशी राजेश यादव ने इसे प्रतिद्वंदियों की साजिश बताया। कहा कि हार के डर से बौखलाकर यह सब कर रहे हैं। उन्होंने मूल वीडियो जारी करते हुए कहा कि यह दो साल पुराना है। जिसमें उन्होंने आपराधिक लोगों को क्षेत्र से भगाने की बात कही थी, लेकिन उस वीडियो को एडिट करके अब चुनाव के समय इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई। इसमें वह भी अपनी ओर से कार्रवाई कराएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।