बरेली कॉलेज में कुलपति का छापा
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.मुशाहिद हुसैन ने मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे बरेली कॉलेज में छापा मारा। छात्रों को तय समय के बाद भी प्रवेश की शिकायत पर पहुंचे कुलपति ने दोनों प्रवेश गेट का भी जायजा लिया। इसके बाद विभिन्न कक्षाओं में चल रही परीक्षा की स्थिति देखने भी पहुंचे, जहां सब संतोषजनक मिला। वहीं प्रो.वीपी सिंह के सचल दल ने भी डॉ.वीबीएस यादव के निर्देशन में उड़ान भरी, जबकि अन्य तीन सचल दल जांच को नहीं निकले।
काफी समय से बरेली कॉलेज में तय समय के बाद छात्रों को प्रवेश देने की शिकायत कुलपति को मिल रही थी। मंगलवार को अहम परीक्षा होने पर कुलपति ने औचक निरीक्षण करने की योजना बनाई। बगैर किसी को सूचना दिए ही कुलपति सुबह साढ़े सात बजे कॉलेज पहुंचे तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन सुस्ता रहा महाविद्यालय का सचल दल और कक्ष निरीक्षक भी एक्टिव हो गए। कुलपति ने पहले पूर्वी गेट फिर पश्चिम गेट का जायजा लिया। इसके बाद महाविद्यालय के सभी कमरों में चल रही परीक्षा देखने पहुंचे। सभी कमरों में करीब एक घंटे तक जांच की। इस दौरान उन्होंने कई छात्रों और कक्ष निरीक्षकों से भी बातचीत की। पानी की व्यवस्था, पंखा आदि के संबंध में भी जानकारी ली। सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट होने पर करीब साढ़े आठ बजे कुलपति वापस अपने कैंप कार्यालय लौट गए।
प्रो.वीपी सिंह के मूल्यांकन व अन्य कार्य में व्यस्त होने के चलते डॉ.वीबीएस यादव के निर्देशन में विश्वविद्यालय के सचल दल ने उड़ान भरी। अधिकतर महाविद्यालयों में परीक्षा न होने के चलते सचल दल को मायूसी हाथ लगी। इसके बाद टीम ने बदायूं के एनएमएसएन दास कॉलेज में छापा मारा। करीब एक घंटे तक टीम ने महाविद्यालय में परीक्षा देखी। व्यवस्थाओं से संतुष्ट होने के बाद टीम वापस लौट आई। वहीं मुरादाबाद के केजीके कॉलेज के डॉ.पीके शुक्ला, पीलीभीत के उपाधि महाविद्यालय के डॉ.आरएस मिश्रा और जीएफ कॉलेज के डॉ.फैयाज अहमद के निर्देशन में गठित सचल दल फिर औचक निरीक्षण पर नहीं निकला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।