Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पीड घटाए बिना दिल्ली-बदायूं की ओर बेधड़क निकलेंगे वाहन, यूपी में बनने जा रही नई रिंग रोड; NHAI की तैयारी पूरी

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 05:03 PM (IST)

    बरेली में झुमका से इन्वर्टिस तक 29.9 किमी लंबे रिंग रोड निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। 2192.34 करोड़ रुपये की इस परियोजना में 187 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की जा रही है। 21 गांवों के किसानों को 200 करोड़ रुपये मुआवजा दिया गया है। सड़क निर्माण पर 995.75 करोड़ और भूमि अधिग्रहण पर 863.86 करोड़ खर्च होंगे। रिंग रोड पर वाहन 100 किमी/घंटा की गति से दौड़ सकेंगे।

    Hero Image
    स्पीड घटाए बिना दिल्ली-बदायूं की ओर बेधड़क निकलेंगे वाहन - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, बरेली। जिले की यातायात व्यवस्था जल्दी ही अन्य बड़े शहरों को टक्कर देती दिखेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने झुमका से इन्वर्टिस तक प्रस्तावित 29.9 किमी लंबे रिंग रोड निर्माण की कवायद तेज कर दी है। परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए एनएचएआइ मुख्यालय ने 18 दिसंबर को स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक भी रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों के अनुसार बैठक के तुरंत बाद ही मार्ग के लिए निविदा प्रक्रिया आमंत्रित कर दी जाएगी। परियोजना के तहत प्रति एक किमी. मार्ग पर एनएचएआइ की ओर से 73 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। इसके साथ झुमका, चौबारी व इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के पास इंटरचेंज विकसित किया जाएगा, जहां वाहन बिना गति धीमा किए बदायूं, दिल्ली, बरेली शहर की ओर बेधड़क निकल सकेंगे।

     29.9 किमी रिंग रोड निर्माण की स्वीकृति

    शासन ने रामपुर रोड स्थित झुमका तिराहा से शाहजहांपुर रोड स्थित इन्वर्टिस विश्वविद्यालय तक 29.9 किमी रिंग रोड निर्माण की स्वीकृति दी है। परियोजना के तहत 2,192.34 करोड़ खर्च किया जाएगा। इसमें सड़क निर्माण पर 995.75 करोड़, भूमि अधिग्रहण के लिए 863.86 करोड़ खर्च किया जाएगा। परियोजना के तहत धंतिया, परसाखेड़ा, बादशाहनगर, बल्ला कोठा, सराय तल्फी एहतमाली, सरनियां, रसूला चौधरी, चौबारी समेत 30 गांव के 900 से अधिक किसानों से 187 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की जा रही है।

    अब तक 21 गांव के किसानों को मुआवजे के रूप में 200 करोड़ से अधिक वितरित भी करने का दावा किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार बचे हुए नौ गांव में भी अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सड़क निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया 18 दिसंबर के बाद कभी भी आमंत्रित की जा सकती है। एनएचएआइ अधिकारियों के अनुसार रिंग रोड पर वाहन 100 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ेंगे।

    17 किमी सर्विस रोड और 17.5 किमी बनेगा स्लिप रोड

    परियोजना के तहत रिंग रोड के साथ ही उसके किनारे दोनों ओर करीब 17 किमी का रिंग रोड भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही अलग-अलग गांव की रिंग रोड से कनेक्टविटी बनी रहे इसके लिए 17.5 किमी. का स्लिप रोड बनाया जाएगा। परियोजना के तहत चार आरओबी, सात छोटे ब्रिज, चार बड़े ब्रिज भी बनाए जाएंगे।

    बरेली रिंग रोड का भूमि अधिग्रहण अंतिम चरण में है। प्रोजेक्ट के लिए 18 दिसंबर को बैठक आहूत की गई है। जल्दी ही निविदा प्रक्रिया आमंत्रित कर निर्माण शुरू कराया जाएगा। - प्रशांत दुबे, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ बरेली