वचन वाटिका है चर्च का आकर्षण
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली: शहर के प्रमुख चर्चो में कैंट स्थित सेंट एल्फोसेस चर्च का विशिष्ट स्थान है। यह महागिरजाघर के नाम से भी जाना जाता है। चार वर्ष पूर्व इस चर्च का जीर्णोद्वार हुआ। जीर्णोद्वार के समय बनी वचन वाटिका आज चर्च का विशेष आकर्षण है।
चर्च के फादर पिंटो ने बताया कि 160 वर्ष चर्च का निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ, जिससे ब्रिटिश फौज के अधिकारी और सिपाही चर्च में प्रार्थना कर सके। उन्होंने बताया कि चार वर्ष पूर्व चर्च काफी पुराना हो गया, तो इसके जीर्णोद्वार का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि चर्च में प्रतिवर्ष क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना होती है। पूरे दिन श्रद्धालुओं के ध्यानार्थ यह खुला रहता है। इसके अलावा क्रिसमस से कुछ दिन पहले यहां क्रिसमस मेला भी लगता है, जिसमें पूरे शहर के लोग आते हैं।
वचन वाटिका देखने आते हैं लोग
उन्होंने बताया कि जीर्णोद्धार के साथ ही प्रभु यीशु की वचन वाटिका भी बनी, जिसमें प्रभु यीशु के जीवन को स्टेच्यू और पेटिंग के माध्यम से उकेरा गया है। चर्च आने वाले श्रद्धालुओं में इसे देखने की होड़ रहती है। चर्च में बनी वचन वाटिका शहर ही नहीं बल्कि पूरे मंडल में विशेष है, जहां एक ही स्थान पर लोगों को प्रभु यीशु से संबंधित सभी जानकारी मिलती हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।