उत्तराखंड में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में बरेली की मां-बेटी की दर्दनाक मौत, चार धाम यात्रा के लिए जा रहीं थी दोनों
उत्तरकाशी में हेलीकाप्टर क्रैश में बरेली के आलमगीरीगंज निवासी राधा अग्रवाल और उनकी बेटी रुचि अग्रवाल की दुखद मौत हो गई। रुचि जो महाराष्ट्र में विवाहित थीं अपनी मां के साथ चार धाम यात्रा पर निकली थीं। राधा के भतीजे उमंग ने बताया कि उनकी ताई राधा अपनी बेटी रुचि के साथ मुंबई में रहती थीं। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दोनों की जान चली गई। प

जागरण संवाददाता, बरेली। उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में आलमगीरीगंज निवासी राधा व उनकी बेटी रुचि अग्रवाल की मौत हो गई। रुचि का महाराष्ट्र में विवाह हुआ था। राधा उन्हीं के पास रहती थी और वहीं के चार धाम की यात्रा को निकली थी।
राधा के भतीजे उमंग ने बताया कि ताई राधा अग्रवाल के केवल तीन बेटियां है, जिसमें सबसे बड़ी बेटी रितु अग्रवाल की अमेरिका में शादी हुई। दूसरे नंबर की बेटी रुचि अग्रवाल की शादी मुंबई में हुई। वह केमिकल इंजीनियर थी और सबसे छोटी बेटी की सुची अग्रवाल की शादी भी विदेश में हुई।
उमंग ने बताया कि ताऊ रामचंद्र अग्रवाल की वर्ष 2022 में मौत हो गई थी। उसके बाद से ताई राधा दूसरे नंबर की बेटी रुचि अग्रवाल के साथ मुंबई में रहती थी। कभी कभार वह बरेली मकान की साफ सफाई को आती और फिर चली जाती।
मुंबई से ही वह बेटी रुचि के साथ चार धाम की यात्रा को निकली थी। अचानक से हेलिकाप्टर क्रैश ने ताई राधा व तहरी वहां रुचि की मौत हो गई। उनका शव बरेली लाया जाए या फिर मुंबई इस बात पर परिवार में बातचीत की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।