Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ala Hazrat Urs: बरेली में 29 से 31 अगस्त तक बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, पढ़िए डायवर्जन प्लान और पार्किंग

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 02:04 PM (IST)

    Bareilly Urs E Razvi Traffic Route Divert बरेली में 29 से 31 अगस्त तक होने वाले उर्स-ए-रजवी के चलते शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और जायरीनों के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस खबर में डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्था की पूरी जानकारी दी गई है।

    Hero Image
    बरेली में 29 से 31 अगस्त तक होने वाले उर्स-ए-रजवी के लिए डायवर्जन किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। 29 से 31 अगस्त तक उर्स-ए-रजवी (आला हजरत उर्स) का आयोजन होना है। उर्स में बड़े पैमाने पर दूसरे शहरों व प्रदेशों से जायरीन शामिल होते हैं। ऐसे में उर्स के दौरान जाम की समस्या ना बनें। आवागमन व्यवस्था सुचारू बनी रहे, इसको लेकर मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। तय व्यवस्था अनुसार, 29 से 31 तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकी चौराहे से दामोदर दास पार्क, सत्यप्रकाश पार्क, मिनी बाइपास, झुमका तिराहा तक सभी प्रकार के भारी वाहन, बस व अन्य वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगें। अति आवश्यक सेवाओं वाले वाहन मिनी बाइपास से आ व जा सकेगें। जायरीनों के वाहनों के लिए इज्जतनगर व कैंट में पार्किंग की व्यवस्था भी बनाई गई है।

    यह है डायवर्जन व्यवस्था 

    • भारी वाहन झुमका तिराहा, विल्वा पुल, विलयधाम, इन्वर्टिस तिराहा, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहे से शहर की ओर नहीं आ सकेंगे।
    • शहर में आने जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन सेटेलाइट बस स्टैंड से होगा।
    • दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ वाली रोडवेज बसे सेटेलाइट बस स्टैंड से नकटिया, इन्वर्टिस तिराहा, विलयधाम, बड़ा बाइपास होते हुये आ व जा सकेगीं।
    • बदायूं से बरेली आने वाली रोडवेज बसें बुखारा मोड़, वीरागंना चौक, वियावान कोठी होते हुये सेटेलाइट बस स्टैंड आ व जा सकेगीं।
    • परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के वाहन ट्यूलिया अंडरपास से आ व जा सकेगें।
    • ट्रांसपोर्ट संबंधी वाहनों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर से होगा।
    • शहर से रामपुर दिल्ली को जाने वाले वाहन मिनी बाइपास से झुमका चौराहे से जाने के बजाय बैरियर-2, विलयधाम, होते हुए जायेगें।
    • दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बरेली शहर में प्रवेश करने वाले वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाइपास होते हुये विलयधाम, बैरियर-2 से शहर में प्रवेश करेगें।
    • बदायूं से बरेली आने वाले वाहन बुखारा मोड़ होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगें।
    • बदायूं से लखनऊ, पीलीभीत व नैनीताल जाने वाले वाहन बुखारा मोड़, फरीदपुर, बड़ा बाइपास होते हुये आ व जा सकेगें।
    • आंवला के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के वाहन रामगंगा, बुखारा मोड़, वीरागंना चौक, नटराज तिराहा, वियावान कोठी सेटेलाइट होते हुये आ व जा सकेंगे।

    यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था 

    उर्स के कार्यक्रम में आने वाली बसें व हल्के वाहन झुमका तिराहे से आगे जाकर निर्धारित पार्किंग स्थानों, विल्वा पुल से इज्जतनगर के निर्धारित पार्किंग स्थानों तक आ जा सकेगीं। इसी प्रकार बदायूं की तरफ से उर्स में आने वाली बसें, हल्के वाहन गन्ना मील, रेलवे यार्ड एवं कैंट क्षेत्र में पार्किंग स्थानों तक आ जा सकेंगीं। विलय धाम और इन्वर्टिस तिराहा की तरफ से उर्स में आने वाली बसे व हल्के वाहन कार बाजार पार्किंग सेटेलाइट या सेटेलाइट से वियावान कोठी, बरेली क्लब होते हुये कैंट क्षेत्र की पार्किंग स्थानों तक आ जा सकेंगीं।

    उर्स-ए-रजवी के चलते 29 से 31 अगस्त तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। सभी डायवर्जन व्यवस्था का पालन करें। तय पार्किंग में वाहनों का पार्क करें। वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। - शिवराज, एसपी ट्रैफिक