Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urs E Razvi पर बरेली में तीन दिन भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री, ये रहेगी रूट डायवर्जन की व्यवस्था

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 06:25 PM (IST)

    Urs E Razvi 2022 आला हजरत उर्स (उर्स-ए-रजवी) के तीनों दिन शहर में भारी वाहनों की नो-एंट्री रहेगी। 21 22 एवं 23 सितंबर तक आयोजित होने वाले उर्स में ट् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Urs E Razvi 2022 : जायरीनों के लिए नहीं लागू होगा प्रतिबंध, निर्धारित मार्ग से ही आ-जा सकेंगे। जागरण अर्काइव

    जागरण संवाददाता, बरेली। Urs E Razvi 2022 : आला हजरत उर्स (उर्स-ए-रजवी) के तीनों दिन शहर में भारी वाहनों की नो-एंट्री रहेगी। 21, 22 एवं 23 सितंबर तक आयोजित होने वाले उर्स में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन जारी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्स में बड़ी संख्या में देश-विदेश से जायरीन आते हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से हर प्वाइंटों पर संबंधित थानाक्षेत्रों के प्रभारियों के नंबर भी चस्पा किये जाएंगे जिससे किसी भी आपात स्थिति पर संबंधित सीधे पुलिस की मदद पा सकेगा। डायवर्जन 20 सितंबर रात आठ बजे से उर्स समाप्ति तक लागू रहेगा।

    डायवर्जन जायरीनों के लिए लागू नहीं होगा। उनको निर्धारित मार्ग से उर्स-ए-रजवी की ओर आने दिया जाएगा। चौपुला चौराहा, सैटेलाइट, चौकी चौराहे के पास से पार्किंग स्थलों पर भेजा जायेगा।

    ये रहेगी डायवर्जन व्यवस्था

    • मुरादाबाद, रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा से बड़ा बाइपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ जा सकेंगे।
    • लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन इन्वर्टिज चौराहे से बड़ा बाइपास होकर पीलीभीत, नैनीताल एवं रामपुर जा सकेंगे।
    • रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत एवं बरेली की ओर से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टिज चौराहे से फरीदपुर, बुखारा मोड, रामगंगा होकर जाएंगे। इसी रास्ते से वापसी होगी।
    • लखनऊ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड, रामगंगा होकर जाएंगे। बदायूं से लखनऊ की ओर जाने के लिये भारी वाहन रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़, फरीदपुर होकर गुजरेंगे।
    • परसाखेड़ा बाइपास (झुमका तिराहा) : यहां से कोई भी भारी वाहन अंदर शहर की तरफ नहीं आएगा। बड़ा बाइपास से निकलेगा।
    • मिनी बाइपास तिराहाः भारी वाहन जाता है तो इज्जतनगर की ओर मोड़ दिया जायेगा, जो नैनीताल रोड से बड़े बाइपास से निकलेगा।
    • नैनीताल रोड बड़ा बाइपासः बिल्वा पुल के नीचे से अंदर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आयेगा।
    • पीलीभीत रोड विलयधाम बड़ा बाइपास विलय धाम पुल के नीचे से अंदर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आयेगा।
    • बीसलपुर चौराहा: बड़ा बाइपास से अंदर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आयेगा।
    • बड़ा बाइपास जीरो प्वाइंट से भारी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर तक आ जा सकेंगे।
    • चौकी चौराहा : यदि सैटेलाइट की तरफ से कोई भी भारी वाहन शहर में अंदर की तरफ आता है तो उसे बियावान तिराहा से लाल फाटक रोड पर मोड़ दिया जायेगा।
    • रामगंगा तिराहा : बदायूं की तरफ से आने वाला भारी वाहन लाल फाटक, बियावान कोठी तिराहा की ओर होकर जायेगा। करगैना की तरफ भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
    • सैटेलाइट तिराहा : सैटेलाईट से कोई भी भारी वाहन अंदर शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।