Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urs e Razvi 2022: दरगाह ए आला हजरत ने किया तारीखों का ऐलान, दुनिया भर से बरेली आएगें उलेमा

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2022 12:38 PM (IST)

    Urs e Razvi 2022 दरगाह ए आला हजरत ने सितंबर माह में आयोजित होने वाले उर्स ए रज़वी की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं।यह उर्स इस्लामिया मैदान में आयोजत होगा।तीन दिन चलने वाले इस उर्स में दुनिया भर से उलेमा शिरकत करने बरेली आते है।

    Hero Image
    Urs e Razvi 2022: दरगाह ए आला हजरत ने किया तारीखों का ऐलान, दुनिया भर से बरेली आएगें उलेमा

    बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly Urs e Razvi 2022 : आला हज़रत (Dargah Ala E Hazrat) इमाम अहमद रज़ा खान फ़ाज़िले बरेलवी के 104 वें विश्व प्रसिद्ध उर्स-ए-रज़वी (Urs e Razvi 2022) का ऐलान हो गया है। यह उर्स 21 से 23 सितम्बर को बरेली के इस्लामिया मैदान में मनाया जाएगा। उर्स की तारीखों का ऐलान आज दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने पोस्टर जारी कर संयुक्त रूप से किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स का आगाज़ 21 सितंबर को शाम 5 बजे होगा। दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां के हाथों परचम कुशाई की रस्म करेंगे। इसी दिन अंतरराष्ट्रीय नातिया मुशायरा (International Mushayra) होगा। दूसरे व आखिरी दिन उलेमा की तकरीर होगी।

    समापन 23 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म के साथ होगा। उर्स में शिरकत के लिए दुनियाभर से मशहूर ख़ानक़ाहों के सज्जादागान, नामवर उलेमा,शोहरा,मुरीदीन व अक़ीदतमंद लाखों की संख्या में बरेली पहुँचते है। उर्स की तैयारियां बड़े पैमाने पर शुरु हो चुकी है।

    गौरतलब है कि पिछले दो सालों से कोविड 19 (Covid-19) की पाबन्दियों की वजह से उर्स बेहद सादगी के साथ सीमित संख्या में मनाया गया था। दुनियाभर के अकीदतमंदों को उर्स की तारीखों की सूचना सोशल मीडिया (Internet Media) व पोस्टर के द्वारा भेजी जा रही है।

    मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम के वरिष्ठ शिक्षक मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि उर्स में उलेमा मज़हब-ए-इस्लाम, पैगम्बर-ए-इस्लाम के अलावा बुजुर्गों और आला हज़रत ने जो मज़हब-ओ-मिल्लत खिदमात अंजाम दी उस पर भी तक़रीर करेंगे।इसके अलावा मुसलमानों के धार्मिक, शैक्षिक व सामाजिक मुद्दों पर उलेमा चर्चा करेगें।

    सभी कार्यक्रम दरगाह परिसर व इस्लामिया मैदान में सम्पन्न होंगे।आला हजरत के कुल शरीफ के अलावा हुज्जातुल इस्लाम,मुफ़्ती-ए-आज़म,मुफ़स्सिर-ए-आज़म और रेहान-ए-मिल्लत के कुल शरीफ की भी रस्म अदा की जाएगी।

    इस मौके पर टीटीएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शाहिद नूरी,औररंगज़ेब नूरी,नासिर कुरैशी,परवेज़ नूरी,अजमल नूरी,ताहिर अल्वी,हाजी जावेद खान,शान रज़ा, मंज़ूर खान,सय्यद फैज़ान अली,आसिफ रज़ा,तारिक सईद,मुजाहिद बेग,खलील क़ादरी,जुहैब रज़ा,आलेनबी,साकिब रज़ा,सय्यद माजिद अली,सय्यद एज़ाज़,इशरत नूरी,काशिफ सुब्हानी,यूनुस गद्दी,आरिफ रज़ा, मुस्तक़ीम नूरी,साजिद नूरी,काशिफ रज़ा,सुहैल रज़ा,अरबाज़ रज़ा,गौहर खान,हाजी अब्बास नूरी,ज़ीशान कुरैशी,अब्दुल माजिद,नईम नूरी,इरशाद रज़ा,अश्मीर रज़ा, अजमल रज़ा,समी खान,जावेद खान,इमरान खान,मोहसिन खान,शारिक बरकाती,सैफ रज़ा,सय्यद सैफी,सय्यद फरहत,सबलू रज़ा, सय्यद जुनैद,नदीम खान आदि लोग मौजूद रहे।