Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urs E Razvi 2022: आज से उर्स-ए-रजवी का आगाज, बड़ी संख्‍या पहुंच रहे जायरीन, चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षा

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 08:06 AM (IST)

    Urs E Razvi 2022 जमात रजा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि दरगाह ताजुश्शरिया पर नमाज-ए-फज्र कुरानख्वानी नात-ओ-मनकबत के बाद इब्राहिम रजा खां (जिलानी मियां) का सुबह 0710 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।

    Hero Image
    Urs E Razvi 2022: जायरीन की आमद को लेकर रोशन किया गया बरेली का मदरसा जामियातुर रजा। अजय शर्मा

    बरेली, जागरण संवाददाता। Urs E Razvi 2022:  आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी का 104वां उर्स-ए-रजवी का आज से आगाज हो रहा है। उर्स के लिए जायरीन की आमद शुरू हो गई है। मदरसा जामियातुर रजा जायरीन के लिए तैयार हो गया है। दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा की उर्स कोर कमेटी की टीम ने साफ सफाई, स्टील लाइट, लंगर, स्टेज, पंडाल, शौचालय, वुजू, पानी, साउंड आदि चीजों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार देर शाम एडीजी, मंडलायुक्‍त, डीएम व एसएसपी ने उर्स स्‍थल का निरीक्षण किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्स की सभी रस्में काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती और जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां की सदारत और जमात रजा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां की देखरेख में होंगी। उर्स कोर कमेटी के शमीम अहमद ने बताया जायरीनों की सुविधाओं के लिए सिटी स्टेशन से मदरसा जामियातुर रजा तक 21 सितंबर सुबह नौ बजे से 23 सितंबर दोपहर दो बजे तक निश्शुल्क बसों का इंतजाम किया गया है, जो तीनों दिन 24 घंटे जायरीन के लिए उपलब्ध रहेंगी।

    आज होंगे ये कार्यक्रम

    जमात रजा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि दरगाह ताजुश्शरिया पर नमाज-ए-फज्र कुरानख्वानी नात-ओ-मनकबत के बाद इब्राहिम रजा खां (जिलानी मियां) का सुबह 07:10 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। रात को 08:30 बजे से मुख्य कार्यक्रम का आगाज होगा। नात-ओ-मनकबत और उलमा-ए-इकराम की तकरीर होगी। इसके बाद हुज्जातुल इस्लाम हामिद रजा खां (हामिद मियां) का रात को 10:35 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।

    उर्स-ए-रजवी के लिए आडियो का लाइव प्रसारण

    जामियातुर रजा के आइटी सेल प्रभारी अतीक अहमद ने बताया कि इस बार शान ओ शौकत के साथ उर्स मनाया जा रहा है। जो अकीदतमंद या मुरीद किसी कारण उर्स में नहीं आ पा रहे हैं। वे आनलाइन के माध्यम उर्स में शिरकत कर सकते है। दरगाह ताजुश्शरिया और मदरसा जामियातुर रजा में उर्स के कार्यक्रम को लाइव प्रसारित किया जाएगा। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से इसके लिंक शेयर किये गए हैं।

    • 1-https://www.mixlr.com/jamiaturraza
    • 2-http://www.facebook.com/muftiasjadrazakhanqadiri
    • 3-https://www.twitter.com/muftiasjadraza
    • 4-https://www.instagram.com/muftiasjadrazaofficial
    • 5-https://www.youtube.com/muftiasjadrazakhan

    इनके जिम्मे रहेगी उर्स की व्यवस्था

    मौलाना सैय्यद अजीमुद्दीन अजहरी, समरान खान, डा. मेहंदी हसन, हाफिज इकराम रजा, शमीम अहमद, मोईन खान, अब्दुल्लाह रजा खान, मोईन अख्तर, अतीक अहमद हशमती, बख्तियार खां, सैफ अली कादरी, नदीम सुब्हानी, नावेद, कौसर अली, रिजवान हुसैन, दन्नी अंसारी, अब्दुल सलाम, मौलाना शम्स रजा, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना आबिद नूरी, मुफ्ती कासिम, शाईबूद्दीन रजवी, अकील खान, फैजान रजा, शबाब खान, अबरार हुसैन, बहारुल मुस्तफा, सैय्यद मशकूर, अहसान, मुजाहिद खान, डा. जफर खान, सलीम खान, मोहम्मद अहमद, आले मुस्तफा आदि मौजूद रहे।

    जंक्शन पर आने वाले जायरीन के लिए खुलेंगे टिकट काउंटर

    उर्स-ए-रजवी के चलते भारी संख्या में जायरीन ट्रेनों के जरिए बरेली पहुंचेंगे। इसको लेकर रेलवे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। अधिकारी जंक्शन स्थित टिकट विंडो के पास लगी एटीवीएम (आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) को चालू कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का दावा है कि उर्स में शामिल होने के लिए आने वाले जायरीनों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए सभी व्यवस्था की जाएगी।

    साथ ही आरक्षण कार्यालय में मौजूद सभी पांच अनारक्षित टिकट विंडो को खोल दिया जाएगा। आवश्यकता होने पर वर्तमान में चल रही दो आरक्षण विंडो के स्थान पर तीसरी विंडो भी खोल दी जाएगी। जंक्शन के पास चार मौजूद चार जेटीबीएस ( जनसेवा टिकट बुकिंग सर्विस) पर भी यात्री टिकट ले सकेंगे। एक टिकट विंडो के मेला स्थल पर खोली जाएगी।